तिरुवनंतपुरम. केरल के कोट्टायम में शादी के दो दिन बाद एक युवक के अपहरण और हत्या का मामला सामने आया है. जहां परिवार वालों ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने पहुंचे तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई नहीं की और केरल के मुंख्यमंत्री पिनरई विजयन के दौरे का हवाला देकर पीड़ित की एक नहीं सुनी.
दरअसल 23 साल के युवक की कथित तौर पर हत्या का मामला सामने आया है. मृतक दलित ईसाई परिवार से था जो पेशे से इलेक्ट्रिशियन था. मृतक के दो दिन पहले ही लड़की के परिवार के खिलाफ जाकर लव मैरिज की थी. दो दिन बाद केविन जोसेफ की लाश केरल के कोट्टायम में बरामद हुई. बतौर मीडिया युवक के शरीर पर धारदार हथियारों से हमले के निशान हैं. युवक के परिवार का आरोप है कि उसे उसकी बीवी के परिवार ने किडनेप किया था.
बतौर मीडिया पुलिस का कहना था कि वह केरल के सीएम पी विजयन के जिले दौरे में व्यस्त हैं. पिता जैसे ही सोमवार सुबह उठे तो उन्हें खबर मिली की उनकी बेटे की नहर में से लाश बरामद हुई थी, जिसके शरीर पर हथियार से मारने के निशान भी हैं. इतना ही नहीं रविवार को मृतक की पत्नी ने रविवार को पति के घर न पहुंचने पर अपने भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी कि पति का अपहरण हुआ है. लेकिन पुलिस ने रविवार को भी नीनू की नहीं सुनी. नीनू की हालात पति की मौत के बाद से खराब है जिसकी वजह से वह पास के अस्पताल में भर्ती है.
केरल में ये मामला गरमाता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी के बाद लड़की के परिजनों ने केविन पर उसके अपहरण का आरोप लगाया था. सोमवार को जब केविन की लाश मिली और मीडिया में यह खबर जब आग की तरह फैल गई तो केरल की विपक्षी पार्टियां भड़क उठी और उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाए. मामले के गरमाने के बाद दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सब इंसपेक्टर को निलंबित कर दिया गया है.
सुनंदा पुष्कर केस: शशि थरूर के खिलाफ चार्जशीट पर 5 जून को फैसला सुनाएगी अदालत
पलवल में भीड़ ने लाठियों और ईंट से पीट-पीटकर ली विकलांग की जान, 12 पर केस दर्ज
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…