बेंगलुरु, केंद्र सरकार के पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद अब राज्य सरकारों ने भी वैट घटाने की शुरुआत कर दी है. सबसे पहले केरल में VAT में कटौती की गई है, केरल सरकार ने पेट्रोल पर 2.41 रुपए प्रति लीटर वैट की कटौती की है. जबकि, डीजल पर 1.36 रुपए प्रति लीटर वैट की कटौती की गई है.
केंद्र की तरफ से मिली राहत के बाद केरल की जनता के लिए पेट्रोल में कुल 9.5+2.41= 11.91 रुपए प्रति लीटर सस्ता किया गया है. इसी तरह डीजल पर भी 8.36 रुपए कम हो गए हैं क्योंकि, राज्य सरकार से पहले केंद्र सरकार के फैसले से डीज़ल 7 रूपये सस्ता हो गया था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी घोषणा की कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अब 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) पर सब्सिडी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को सहायता मिलेगी. बता दें सरकार के इस फैसले से सालाना करीब ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे ये भी कहा कि सीमेंट की उपलब्धता सुधार के लिए और सीमेंट की लागत को कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क बहुत जल्द घटाया जाएगा. साथ ही, कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा.
आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा, इसके बाद आपको आपके फोन पर ही कीमत का पता चल जाएगा।
प्रोफेसर रतनलाल को मिली जमानत, फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट
महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी अचानक उसका पैर फिसल गया।…
रूस के शहर कज़ान में बड़ा ड्रोन हमला हुआ है। रूसी मीडिया के मुताबिक, कज़ान…
अभिनेता अल्लू अर्जुन ने शनिवार शाम को जुबली हिल्स स्थित अपने घर पर एक प्रेस…
रायपुर इलाके में एक अनोखी घटना ने लोगों का ध्यान अपने तरफ खींचा है. दो…
महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के छठे दिन मंत्रिमंडल का बंटवारा हो गया है।…
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित एक मशहूर यूनिवर्सिटी में दो लड़कियों के बीच हुई…