Kerala floods LIVE updates: बाढ़ से बेहाल केरल को 19 करोड़ रुपये और देगा स्वास्थ्य मंत्रालय

Kerala floods LIVE updates: 9 अगस्त से अब तक केरल में भीषण बाढ़ की वजह से 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. रविवार से केरल में बाढ़ का पानी नीचे उतरने लगा जिससे केरलवासियों को बड़ी राहत मिली है. केरल में बाढ़ की वजह से कई तरह की बीमारियां फैलने की आशंका भी पैदा हो गई है. वहीं राज्य सरकार के अनुरोध पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य की करीब 19 करोड़ रुपए से और मदद की है.

Advertisement
Kerala floods LIVE updates:  बाढ़ से बेहाल केरल  को 19 करोड़ रुपये और देगा स्वास्थ्य मंत्रालय

Aanchal Pandey

  • August 20, 2018 6:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

तिरुअनंतपुरम. केरल में भारी बारिश व बाढ़ के बाद अब जाकर थोड़ी राहत मिली है जिसके बाद केरलवासियों के लिए सबसे बड़ी चुनौति संक्रमण से लड़ना है. करीब 94 साल बाद ऐसी भीषण आपदा की वजह से ऐसी तबाही देखने को मिली. 9 अगस्त से अब तक केरल में बाढ़ की वजह से तकरीबन 229 ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. सोशल मीडिया पर भी केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मुहीमों चलाए गए व आर्थिक मदद की.

केरल में आई बाढ़ की वजह से 7 लाख 25 हजार से ज्यादा लोग बेघर हुए जिन्हें फिलहाल शिविरों में रखा गया है. केरल में बाढ़ से राहत और बचाव कार्य के लिए सेना व एनडीआरएफ इसरो के ओशियन सेट-2, कार्टोसेट-2 समेत 5 सैटेलाइट से मिलने वाली रियल टाइम फोटो से मदद ले रहे हैं. इस भीषण बाढ़ को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 करोड़ रुपये का फंड दिया था.

Kerala floods LIVE updates

केरल में आई आपदा को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य के अनुरोध के अनुसार लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण समितियों को वितरित करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत सूबे को 18.71 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान मंजूर किया है.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए कि 31 अगस्त तक मुल्लापेरियार बांधी में पानी का स्तर 139.99 फीट रखा जाए

केरल में आई भीषण बाढ़ के कारण करीब कई बेघर हो गए हैं. बाढ़ से राहत तो मिली है लेकिन साथ ही बीमारियों की आशंका भी बढ़ गई. बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए कई राज्यों के सीएम आर्थिक सहायका भेजी है. इसी कड़ी में गोआ के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने केरल को 5 करोड़ की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. 

बाढ़ की मार झेल रहे केरल के सीएम पिनराई विजयन ने खुद पहुंचकर चेनगन्नूर में चलाए जा रहे राहत शिविर का जायज़ा लिया.

केंद्र सरकार ने मंगलवार को बाढ़ से बेहाल केरल के लिए 600 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इसके अलावा सरकार ने राज्य के प्रभावित लोगों की मदद के लिए आयातित राहत सामग्री पर सीमा शुल्क और माल एवं सेवा कर (GST) की छूट देने का भी फैसला किया है. बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 करोड़ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 100 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी.

-केरल में बाढ़ से मची तबाही के बीच राज्य को केंद्र सरकार की तरफ से 500 करोड़ की सहायता राशि मिली है तो दूसरी तरफ केरल में हालात सामान्य बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात आगे आया है. यूएई ने केरल को 700 करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. इस बात की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दी है. 

-केरल में आई सदी की सबसे भयंकर बाढ़ से हुई तबाही को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक व्यापारी ने राज्य में चल रहे राहत और बचाव कार्यों के लिए आर्थिक सहायता दी है जिसमें उन्होंने 26 लाख दिरहम (707, 837 डॉलर) की मदद की है. 26 लाख दिरहम भारतीय मुद्रा में बदलने पर ये रकम 4,94,03,483 बैठती है. 

-सोमवार को बारिश रुकने से बाढ़ के पानी के स्तर में थोड़ी कमी आई है. बाढ़ प्रभावित जिलों में बनाए गए 3,274 राहत शिविरों में 10,28,000 लोग ठहरे हुए हैं. केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए देशभर से सहायता मिल रही है.

-सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा सहित सभी जजों ने 25 हजार रुपये केरल बाढ़ राहत कोष में देने का फैसला किया है. ये सभी जज 25-25 हजार रुपये केरल बाढ़ राहत कोष को देंगे.

-केंद्र सरकार ने बाढ़ पीड़ित केरल को 100 टन दाल और 52 टन आपातकालीन दवाओं की खेप पहुंचाई है. वहीं राज्य सरकार की गुजारिश पर राज्य के बैंकरों की समिति ने कृषि ऋण की वसूली के लिए एक साल का स्थगन प्रदान करने का फैसला लिया है.

-केरल में बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों के लिए सेना व एनडीआरएफ ने अब खाने के साथ साथ जरूरत मंदों को दवाएं-मेडिकल जरूरते देनी शुरू कर दी है. इस समय केरलवासियों के सामने संक्रमण रोकने की बड़ी चुनौति है जिसे देखते हुए 3757 मेडिकल कैंप लगाए जा चुके हैं. 90 तरह की दवाएं पहुंचायी जा चुकी हैं. 

-केरल और कर्नाटक के बाढ़ग्रस्त इलाकों के लिए योग गुरु रामदेव ने 50 लाख रुपये की राहत सामग्री भेजी व मीडिया से बातचीत में बताया कि वह डेढ़ करोड़ रुपए की राहत सामग्री और भेजेंगे.

Tags

Advertisement