Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केरल बाढ़ः अपनी गुल्लक तोड़ मदद करने वाली 9 साल की अनुप्रिया को हीरो ने गिफ्ट की साइकिल

केरल बाढ़ः अपनी गुल्लक तोड़ मदद करने वाली 9 साल की अनुप्रिया को हीरो ने गिफ्ट की साइकिल

केरल में बाढ़ पीड़ितो की मदद से लिए देश भर से मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं तमिलनाडु के विल्लुपुरम की रहने वाली अनुप्रिया ने अपनी गुल्लक में जमा रकम दान कर दी. अनुप्रिया उससे साइकिल खरीदना चाहती थी. ऐसे में उसकी ये दरियादिली देखकर हीरे साइकिल ने उसे एक साइकिल तोहफे में दीं.

Advertisement
kerala flood
  • August 22, 2018 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जहां केरल में बाढ़ के कारण तबाही मची हुई है और लोग जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. वहां देश भर से उन्हें मदद और राहत पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. जहां भारत सरकार ने 500 करोड़ रुपये राहत कार्य के लिए दिए हैं वहीं यूएई की ओर से 700 करोड़ की राहत देने की बात कही गई है. लोग अपनी हैसियत के अनुसार पेटीएम और अन्य तरीकों से मदद पहुंचा रहे हैं. ऐसे में एक 9 साल की बच्ची अनुप्रिया ने जो किया वो भावुक करने वाला था. दरअसल तमिलनाडु के विल्लुपुरम की रहने वाली अनुप्रिया ने अपनी गुल्लक में जमा रकम को केरल बाढ़ पीड़ितों को दान करने का फैसला किया. ये रकम कुल 9000 थी. अनुप्रिया एक साइकिल खरीदना चाहती थी और साइकिल खरीदने के लिए वह चार साल से अपनी गुल्लक में पैसे जमा कर रही थी.

अनुप्रिया ने कहा कि, ‘मैंने साइकिल खरीदने के लिए पिछले 4 सालों से पैसे इकट्ठा किए थे. लेकिन मैंने टीवी पर केरल बाढ़ की तस्वीरें देखीं और फिर मैंने इन पैसों को दान करने का फैसला किया.’ एक ट्विटर यूज़र ने सोशल मीडिया पर इस बच्ची के बारे में जानकारी दी, ‘तमिलनाडु के विल्लुपुरम की रहने वाली बच्ची अनुप्रिया ने अपनी गुल्लक से 9 हज़ार रुपए केरल बाढ़ पीड़ितों को दान किए. वो पिछले 4 सालों से इस रकम को साइलिक खरीदने के लिए जमा कर रही थी.’ खबर मिलते ही बच्ची चर्चा में आ गई.

जब इस बच्ची की पहल के बारे में पता चला तो साइकिल निर्माता कंपनी हीरो साइकिल्स ने बच्ची को एक सरप्राइज़ देने के बारे में सोचा. हीरो साइकिल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया ‘अनुप्रिया संकट की घड़ी में आपके मानवता की पहल की हम सराहना करते हैं. हम आपको एक नई साइकिल देंगे. कृपिया हमसे संपर्क करें.’

इतना ही नहीं अनुप्रिया के इस कदम की तारीफ करते हुए हीरो मोटर्स कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज एम मुंजाल ने जीवनभर उसे हर साल एक नई साइकिल गिफ्ट करने का वादा किया.

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए यूएई की 700 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद लेने से इंकार कर सकती है मोदी सरकार, जानिए क्यों

केरल में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए सामने आए सेक्स वर्कर, पीएम रिलीफ फंड में भेजे 21 हजार

Tags

Advertisement