इन दिनों बाढ़ से पीड़ित केरल के मल्लापुरम के एक गांव में बाढ़ से पालतु जानवरों को बचाते हुए एक ही परिवार के 9 लोगों का मौत हो गई. जब परिवार पालतु जानवरों को बचाने के लिए घर में गए, घर अचानक भुस्खलन के कारण ढह गया.
मल्लापुरम. मल्लापुरम के दो गांवों में बुधवार को भुस्खलन की चपेट में आने से दो घंटों में 12 लोगों की मौत हो गई. इसी दौरान सुबह 12 बजे पेरिंगावू में भुस्खलन के चलते एक घर के ढह जाने के एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई. आस पास के लोगों ने बताया कि ये दुर्घटना तब हुई जब परिवार पालतु जानवरों को बाढ़ से बचाकर सुरक्षित जगह ले जाने के लिए घर में आया था.
दरअसल घर का मालिक और उसका परिवार एक शादी में गया हुआ था जब अचानक भारी बारिश से क्षेत्र में काफी तबाही मच गई. ऐसे में उसने अपने भाई के परिवार को फोनकर पालतु जानवरों को सुरक्षित जगह पहुंचाने के लिए कहा. पास ही रहने रहे भाई का परिवार जानवरों को बचाने के लिए पहुंचा तब इस दुर्घटना का शिकार हो गया. बता दें केरल में बाढ़ से अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है और 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फसल और संपत्ति का नुकसान हो चुका है.
म़ृत लोगों की पहचान कुन्नथ परमबिल मूसा (55), बशीर (47), उसकी पत्नी सबीरा (47), बेटा मुशीक (14), बेटी फयीशा (19), बशीर के भाई की पत्नी खैरूनीशा (36), मुहम्मदाली (48), बेटी सफवान(26) और इरफान अली(16). गौरतलब है कि केरल पिछले 100 साल के इतिहास में सबसे विनाशकारी बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है जहां बारिश और बाढ़ के चलते जिंदगी थम गई है. वहीं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव अभियान में सेना, वायुसेना, नौसेना, तटरक्षक और एनडीआरएफ की 52 टीमें जुटी हुई हैं.
जब बाढ़ में डूबने लगे थे अटल बिहारी वाजपेयी, ग्रामीणों ने चारपाई पर बिठाकर बचाई थी जान