Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केरल: इंजीनियरिंग छात्र ने पहले किया मां का बेरहमी से कत्ल, फिर शव को कूडे़ में जलाया

केरल: इंजीनियरिंग छात्र ने पहले किया मां का बेरहमी से कत्ल, फिर शव को कूडे़ में जलाया

केरल में एक 23 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने अपनी मां को मौत के घाट उतार कर उनके शव को जलाकर कचरे में फेंक दिया. पुलिस ने जब युवक से कड़ी पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया.

Advertisement
murder
  • December 29, 2017 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

तिरुवनंतपुरम: केरल में एक 23 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्र ने अपनी मां को मौत के घाट उतार डाला. जिसके बाद आरोपी युवक ने मां के शव को जलाकर कचरे में फेंक दिया. यह वारदात राजधानी तिरुवनंतपुरम में हुई है. दरअसल, अशोक नामक युवक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है और मां दीपा के साथ रहता था. उसके पिता मस्कट में नौकरी करते हैं. काफी समय से अशोक की अपनी मां दीपा से किसी वजह से बोलचाल बंद थी.

इस सनसनीखेज वारदात से पहले भी मां- बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. गुस्साए अक्षय ने अपनी मां दीपा को घर की छत से धक्का दे दिया. जिसके बाद अक्षय ने दीपा को जान से मारने के लिए चादर से गला घोंट दिया. जब अशोक को पक्का यकीन हो गया कि दीपा मर चुकी है तो उसने दीपा के शव को पेट्रोल छिड़क कर उस जगह जलाया जहां वे अपने घर का कूड़ा- कचरा जलाते थे. मंगलवार को अशोक ने पुलिस को बताया कि उसके घर के पीछे एक झुलसा हुआ शव मिला है.

पुलिस ने जब इस मामले में जब अशोक से पूछताछ की तो उसने बताया कि मंगलवार से उसकी मां भी लापता है. पुलिस को अशोक पर शक हुआ. जब पुलिस ने अशोक से कड़े तरीके से पूछताछ की तो अशोक ने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस डीएनए टेस्ट के परिणामों का इंतजार कर रही है. फिलहाल पुलिस ने अशोक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में कर रही है.

इंडियाज मोस्ट वांटेड के होस्ट सुहैब इलियासी को पत्नी अंजु इलियासी के मर्डर के आरोप में उम्रकैद की सजा

3 साल की सजा के साथ गैर जमानती होगा तीन तलाक, जानिए Triple Talaq Bill से जुड़ी 10 अहम बातें

Tags

Advertisement