Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • CPIM के पोस्टर पर नॉर्थ कोरिया तानाशाह किम जोंग, बीजेपी ने कहा- वामपंथी आरएसएस पर कहीं मिसाइल न छोड़ दे

CPIM के पोस्टर पर नॉर्थ कोरिया तानाशाह किम जोंग, बीजेपी ने कहा- वामपंथी आरएसएस पर कहीं मिसाइल न छोड़ दे

केरल की सीपीएम के पोस्टर पर वामपंथी झंडे के साथ नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को सलाम करते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद इस पोस्टर को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर माकपा सरकार पर तंज कसा है.

Advertisement
  • December 17, 2017 2:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

तिरुवनंतपुरमकेरल में सीपीएम के एक पोस्टर में नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की तस्वीर ने सियासी विवाद शुरू कर दिए हैं. दरअसल, सीपीएम के पोस्टर पर वामपंथी झंडे के साथ किम जोंग को सलाम करते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद इस पोस्टर को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता संबित  पात्रा ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘ वामपंथी पार्टी आरएसएस पर कहीं मिसाइल न छोड़ दे.’ इसके साथ संबित पात्रा ने लिखा कि केरल में सीपीएम के पोस्टर पर किम जोंग को जगह मिली है. इसमें कोई ताज्जुब नहीं है कि वामपंथी दल केरल को हत्या का मैदान न बना दे.

इसके आगे संबित पात्रा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे लोग अपने नए एजेंडे में बीजेपी और आरएसएस के कार्यलायों पर मिसाइल छोड़ने की योजना नहीं बना रहा है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से केरल में भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं पर हमले होने की कई बार खबरें सामने आई है. हालांकि, दूसरी तरफ सीपीएम ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए कहा है कि यह गलती किसी लोकल कार्यकार्ता की वजह से हुई होगी. हमने जल्द से जल्द इन पोस्टरों को हटाने के लिए कहा है. तानाशाह किम जोंग उन की नीतियां हमारी सीपीएम पार्टी की नीतियों से बिल्कुल मेल नहीं खाती है.

आपको बता दें कि काफी समय से बीजेपी और संघ कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरों से राज्य में सियासी हलचल हो रही है. बीजेपी ने कहा था कि पिछले साल सीपीएम के सत्ता आने के बाद से कन्नूर इलाके में 14 लोगों की हत्या हुई है. इन हमलों के खिलाफ भाजपा ने केरल में एक जन रक्षा यात्रा भी निकाली थी जिसकी शुरूआत भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और कई बड़े नेताओं ने की थी. इस यात्रा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हुई थीं.

क्या है केरल लव जिहाद मामला ? अब तक कैसे घटा पूरा घटनाक्रम

BJP राष्ट्रीय महासचिव का विवादित बयान, हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले हुए तो घर में घुसकर आंख निकाल लेंगे

Tags

Advertisement