केरल की सीपीएम के पोस्टर पर वामपंथी झंडे के साथ नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को सलाम करते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद इस पोस्टर को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर माकपा सरकार पर तंज कसा है.
तिरुवनंतपुरम: केरल में सीपीएम के एक पोस्टर में नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की तस्वीर ने सियासी विवाद शुरू कर दिए हैं. दरअसल, सीपीएम के पोस्टर पर वामपंथी झंडे के साथ किम जोंग को सलाम करते हुए दिखाया गया है. जिसके बाद इस पोस्टर को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्विटर पर पोस्ट डालकर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘ वामपंथी पार्टी आरएसएस पर कहीं मिसाइल न छोड़ दे.’ इसके साथ संबित पात्रा ने लिखा कि केरल में सीपीएम के पोस्टर पर किम जोंग को जगह मिली है. इसमें कोई ताज्जुब नहीं है कि वामपंथी दल केरल को हत्या का मैदान न बना दे.
इसके आगे संबित पात्रा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे लोग अपने नए एजेंडे में बीजेपी और आरएसएस के कार्यलायों पर मिसाइल छोड़ने की योजना नहीं बना रहा है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से केरल में भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं पर हमले होने की कई बार खबरें सामने आई है. हालांकि, दूसरी तरफ सीपीएम ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए कहा है कि यह गलती किसी लोकल कार्यकार्ता की वजह से हुई होगी. हमने जल्द से जल्द इन पोस्टरों को हटाने के लिए कहा है. तानाशाह किम जोंग उन की नीतियां हमारी सीपीएम पार्टी की नीतियों से बिल्कुल मेल नहीं खाती है.
Kim Jong-un finds place in CPM’s posters in Kerala!!
No wonder they have converted Kerala into Killing fields for their opponents!
Hope the left is not planning to launch 🚀 missiles at the RSS,BJP offices as their next gruesome agenda! pic.twitter.com/6LHf1dVtAy— Sambit Patra (@sambitswaraj) December 17, 2017
आपको बता दें कि काफी समय से बीजेपी और संघ कार्यकर्ताओं पर हमले की खबरों से राज्य में सियासी हलचल हो रही है. बीजेपी ने कहा था कि पिछले साल सीपीएम के सत्ता आने के बाद से कन्नूर इलाके में 14 लोगों की हत्या हुई है. इन हमलों के खिलाफ भाजपा ने केरल में एक जन रक्षा यात्रा भी निकाली थी जिसकी शुरूआत भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और कई बड़े नेताओं ने की थी. इस यात्रा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हुई थीं.