केरल: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर सियासी संग्राम मचा हुआ है. ईडी के द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के दिन से ही कांग्रेस और सियासी गलयारों में बवाल माच हुआ है. बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान कांग्रेस मुख्यालय पर दिल्ली पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच नोंक झोक और झड़प की खबरें भी सामने आई थी. बताया जा रहा है कि केरल में आज यानी गुरुवार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ करने के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे है. बता दें कि तिरुवनंतपुरम में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े।
बता दें कि ईडी के द्वारा राहुल गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ किए जाने को लेकर तिरुवनंतपुरम में प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने तिरुवनंतपुरम में प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने और तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दाग दिए.
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय और सरकार के विरोध में नारेबाजी और प्रदर्शन किया है. विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर अपना आक्रोश जाहिर किया है. यह आक्रोश पूरे देश में दिखने को मिल रहा है.
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि बुधवार को पार्टी मुख्यालय के अंदर पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने घुसकर वहां मौजूद नेताओं और पत्रकारों के साथ बदसलूकी की। इसी पुलिस कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी देशभर में राजभवनों का घेराव करने वाली है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…