तिरुवनन्तपुरम. केरल विधानसभा में सुरक्षा चूक का गंभीर मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक कांग्रेस विधायक विधानसभा में आंसू गैस का गोला लेकर पहुंच गए. कांग्रेस विधायक थिरुवंचूर राधाकृष्णन यूज्ड ग्रेनेड लेकर विधानसभा पहुंचे. इस ग्रेनेड को विधानसभा अध्यक्ष को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए इसका उपयोग किया था.
इसकी एक्सपायरी डेट दिखाते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अंतिम तिथि बीत जाने के बाद भी इनका प्रयोग कर रही है. इस मामले को केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने सुरक्षा से जुड़ा मामला बताया. उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा चूक का गंभीर मामला है. कांग्रेस विधायक के हाथ में गोला देखकर हर कोई सन्न रह गया. हालांकि बाद में यह गोला विस अधिकारियों को सौंप दिया गया.
कांग्रेस विधायक के इस कदम पर विधानसभा में हंगामा मच गया. मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने इस घटना पर ऐतराज जताया. हंगामे के बाद कांग्रेस विधायक ने ग्रेनेड विधानसभा अधिकारियों को सौंप दिया. हंगामे के बीच विधानसभा स्पीकर ने सत्ताधारी विधायकों को मामले की जांच का आश्वासन दिया और कहा कि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर थिरुवंचूर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कांग्रेस विधायक का यह कदम विधानसभा से बाहर भी चर्चाओं का विषय रहा. ऐसे मामले आमतौर पर कम ही देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला संसद में सामने आया था जब आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने मोबाइल कैमरा ऑऩ कर संसद की कार्रवाई प्रसारित करने की कोशिश की थी.
जब मास्को में इंदिरा ने फेल कर दिया था लेफ्ट का मेगा प्लान
सांसदों को देखकर तिलमिला गए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, बोले- यह संसद है, बाजार नहीं
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…