तिरुवनन्तपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बीते दिनों शी जिनपिंग को लगातार तीसरी बार चीन का राष्ट्रपति बनने पर ‘क्रांतिकारी बधाई’ दी थी, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उनपर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने कहा है कि विजयन को भारतीय सेना के जवानों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए।
केरल के बीजेपी प्रवक्ता पीके कृष्णदास ने शी जिनपिंग को चीन का राष्ट्रपति बनने पर बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि केरल के सीएम ने अपनी टिप्पणी से सशस्त्र बलों को शर्मसार किया है। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन गलवान को भूल गए हैं, जहां चीनी सेना द्वारा 20 भारतीय जवानों को मार दिया गया था। उन्हें शहीद जवानों के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए।
बता दें कि, इससे पहले केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शी जिनपिंग को ट्वीट कर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति के रूप में फिर से चुने जाने पर शी जिनपिंग को क्रांतिकारी बधाई। विजयन ने आगे लिखा है कि यह वास्तव में काफी सराहनीय है कि चीन वैश्विक राजनीति में एक प्रमुख आवाज के रूप में उभरा है। उन्होंने चीन को और समृद्ध बनाने के निरंतर प्रयासों के लिए जिनपिंग को शुभकामनाएं दी।
गौरतलब है कि, चीन की नेशनल पीपुल्स कांग्रेस ने शुक्रवार को राष्ट्रपित शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगा दी। एनपीसी के सभी सदस्यों ने जिनपिंग के पांच साल के कार्यकाल का सर्वसम्मति से समर्थन किया। गौरतलब है कि, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी हर पांच साल में अपना नेता चुनने के लिए बैठक का आयोजन करती है। राष्ट्रपति के रूप में पांच साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने के बाद देश में शी जिनपिंग का कद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के संस्थापक माओत्से तुंग के बराबर हो गया है। माना जा रहा है कि अब जिनपिंग ताउम्र चीन के राष्ट्रपति बने रहेंगे।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…