तिरुवनन्तपुरम। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। 7 दिन की सीबीआई रिमांड के बाद सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस बीच AAP नेता की गिरफ्तारी की लेकर तमाम विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने विरोध जताया है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर सिसोदिया की गिरफ्तारी को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल लोकतंत्र के लिए घातक साबित होगा।
बता दें कि, सोमवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की और रिमांड नहीं मांगी। सीबीआई के वकील ने अदालत से कहा कि अगले 15 दिनों में फिर से सिसोदिया की कस्टडी की जरूरत पड़ सकती है। इसके बाद स्पेशल CBI जज एमके नागपाल ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अब 20 मार्च तक सिसोदिया तिहाड़ जेल में रहेंगे।
गौरतलब है कि, शराब घोटाला मामले में लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने 28 फरवरी को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने अगले दिन उन्हें 5 दिन के लिए सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। फिर 4 मार्च को एक बार फिर उन्हें दो दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा गया। बता दें कि, मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के आबकारी मंत्री रहते हुए शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से नियमों में बदलाव किया। उन्होंने शराब कारोबारियों का प्रॉफिट मार्जिन बढ़ाया और बदले में उनसे 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…