दिल्ली। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने थ्रीक्काकरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के प्रचार में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. पिनराई विजयन ने कहा है कि कांग्रेस वो पार्टी है जो पूरे देश में हाशिए पर पहुंच गई है. कांग्रेस पार्टी एक ऐसा सिस्टम बन गई है जो लोगों को भाजपा में भेजने का काम करती है.
मुख्यमंत्री पिनराई यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बर्बाद होती नजर दिखाई दे रही है. केरल में जो लोग इस पार्टी में वो लोग चिंता में दिख रहे है. बहुत लोग ऐसे रहे हैं जो पहले कांग्रेस में थे और सांसद बनने के लिए भाजपा में शामिल हो गए. गौरतलब है कि थ्रीक्काकरा विधानसभा में 31 मई को उप चुनाव होने वाले हैं और केरल के सीएम इसी क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे जब उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का ये बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस पार्टी से कई लोग अलग हो गए. या तो फिर वो बीजेपी में या किसी अन्य पार्टी में शामिल हो गए. बता दें कि अभी हाल ही में पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भाजपा का हाथ थाम लिया और गुजरात में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को छोड़ दिया और वो किसी पार्टी का सहारा लेने की सोच रहे हैं. तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पुराने रोडरेज मामले में गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया है. सिद्धू को इस मामले में एक साल की सजा सुनाई है. जिसके चलते सिद्धू को जेल में जाना पड़ा है.
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बारिश के कारण करीब आठ बार खेल रोका गया. बारिश…
नई दिल्ली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के आसपास पेड़-पौधों का सही स्थान पर होना…
इंस्टाग्राम पर सिर्फ रील्स स्क्रॉल करने से समय जरूर बीतता है, लेकिन कमाई नहीं होती।…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बुर्का पहने कुछ मुस्लिम युवतियों को…
स्वस्थ रहना हर व्यक्ति की प्राथमिकता होनी चाहिए। आज के समय में तनाव, खराब जीवनशैली…
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर संसद पहुंचीं। उनकी एक तस्वीर सामने…