Advertisement

केरल के सीएम पिनराई विजयन का कांग्रेस पर तंज, ‘लोगों को बीजेपी में भेजने का सिस्टम है कांग्रेस’

दिल्ली। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने थ्रीक्काकरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के प्रचार में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. पिनराई विजयन ने कहा है कि कांग्रेस वो पार्टी है जो पूरे देश में हाशिए पर पहुंच गई है. कांग्रेस पार्टी एक ऐसा सिस्टम बन गई है जो लोगों को […]

Advertisement
केरल के सीएम पिनराई विजयन का कांग्रेस पर तंज, ‘लोगों को बीजेपी में भेजने का सिस्टम है कांग्रेस’
  • May 24, 2022 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने थ्रीक्काकरा विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के प्रचार में लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा. पिनराई विजयन ने कहा है कि कांग्रेस वो पार्टी है जो पूरे देश में हाशिए पर पहुंच गई है. कांग्रेस पार्टी एक ऐसा सिस्टम बन गई है जो लोगों को भाजपा में भेजने का काम करती है.

पीछड़ रही है कांग्रेस

मुख्यमंत्री पिनराई यहीं नहीं रुके उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से बर्बाद होती नजर दिखाई दे रही है. केरल में जो लोग इस पार्टी में वो लोग चिंता में दिख रहे है. बहुत लोग ऐसे रहे हैं जो पहले कांग्रेस में थे और सांसद बनने के लिए भाजपा में शामिल हो गए. गौरतलब है कि थ्रीक्काकरा विधानसभा में 31 मई को उप चुनाव होने वाले हैं और केरल के सीएम इसी क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे जब उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला.

बागी हुए ये नेता

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का ये बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस पार्टी से कई लोग अलग हो गए. या तो फिर वो बीजेपी में या किसी अन्य पार्टी में शामिल हो गए. बता दें कि अभी हाल ही में पंजाब के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भाजपा का हाथ थाम लिया और गुजरात में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को छोड़ दिया और वो किसी पार्टी का सहारा लेने की सोच रहे हैं. तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को पुराने रोडरेज मामले में गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया है. सिद्धू को इस मामले में एक साल की सजा सुनाई है. जिसके चलते सिद्धू को जेल में जाना पड़ा है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement