केरल: बर्ड फ्लू से मचा कोहराम, कोट्टायम में 6000 से ज्यादा पक्षी मारे गए

तिरुवनन्तपुरम। दुनिया पर कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर मंडरा रहा है। इस बीच भारत के केरल में बर्ड फ्लू से कोहराम मचा हुआ है। केरल के कोट्टायम जिले की तीन पंचायतों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए मुर्गियों और बत्तखों को मारने का आदेश दिया है। इसके तहत कोट्टायम जिले में 6 हजार पक्षियों को मार दिया गया है। बताया जा रहा है कि इनमें ज्यादातर बत्तखें शामिल हैं।

लक्षद्वीप में फ्रोजन चिकन बेचने पर लगी रोक

बता दें कि कोट्टायम जिला प्रशासन ने बताया है कि जिले के वेचुर, नीनदूर और अरपुकारा पंचायतों में शनिवार को कुल 6,017 पक्षी मारे गए। इनमें ज्यादातर बत्तखें हैं। वेचुर में करीब 133 बत्तख और 156 मुर्गियां, नीनदूर में 2,753 बत्तख और अरपुकारा में 2,975 बत्तखों को मारा गया है। मारे गए सभी पक्षियों में बर्ड फ्लू या एवियन इन्फ्लूएंजा नामक अत्यधिक संक्रामक जेनेटिक रोग पाया गया है। दूसरी तरफ लक्षद्वीप के प्रशासन ने केरल में बर्ड फ्लू के प्रकोप को देखते हुए वहां पर फ्रोजन चिकन बेचने पर रोक लगा दी है।

जायजा लेने के लिए केंद्र ने केरल भेजी एक टीम

गौरतलब है कि इससे पहले केरल सरकार ने अलप्पुझा जिले की हरिपद नगरपालिका में कई पक्षियों की मौत के बाद मुर्गियों और बत्तखों को मारने का आदेश दिया था। इसके तहत कुल 20,471 पक्षियों को मारा गया। अलप्पुझा जिले के कलेक्टर ने बत्तख, मुर्गी, बटेर समेत घरेलू पक्षियों के अंडे और मांस को बेचने और खाने पर रोक लगा दी थी। इस बीच केंद्र सरकार की ओर एक टीम भेजकर हालात का जायजा लिया गया।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस

Tags

alappuzha bird flubird flubird flu alappuzha keralabird flu in alappuzhaBird flu in keralabird flu in kerala alappuzhabird flu indiabird flu keralabird flu newsbird flu outbreak
विज्ञापन