Kerala News: केरल की एक यूनिवर्सिटी ने बड़ी पहल की है. आपको बता दें, अब छात्राएं अतिरिक्त छुट्टी भी हासिल कर सकती है. यह छुट्टी ख़ास तौर पर लड़कियों को माहवारी के दौरान दी जाएगी। जिस यूनिवर्सिटी के इस अनोखे कदम की शुरुआत की है, उसका नाम कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Cochin University of Science and Technology) है.
मिली खबर के मुताबिक, अब इस यूनिवर्सिटी की फीमेल स्टूडेंट्स को हाज़िरी की दिक्क्त का सामना नहीं करना पड़ेगा, ऐसा इसलिए क्योंकि माहवारी व हैज़ के दिनों में लड़कियां या तो दर्द में भी काम पर आ जाती थी या फिर छुट्टी ले लेती थी. इस वजह से उनकी हाज़िरी कम हो जाती थी. हाज़िरी में कमी आने के चलते किशोरियों के सेमेस्टर परीक्षाओं व इम्तिहान में रुकावट आती है.
आपको बता दें, अब इस यूनिवर्सिटी की लड़कियाँ “माहवारी लाभ” (Menstruation Benefit) के तहत हर सेमेस्टर में करीब 2% छूट हासिल कर सकती है. आसान से शब्दों में बता दें, हर सेमेस्टर में 75% हाज़िरी दर्ज होना ज़रूरी होता है. लेकिन इस फैसले के बाद से अब यह लिमिट 73% हो गई है. ऐसे में अगर वो तमाम किशोरियां जो माहवारी व हैज़ के दिनों में यूनिवर्सिटी नहीं जाती है, तो उसकी हाज़िरी कम नहीं होगी।
खबरों की मानें तो, बीते कुछ दिनों से यह मुद्दा उठाया जा रहा था. साथ ही माहवारी लाभ की माँग की जा रही थी. एक CUSAT के अफ़सर ने बताया कि हर लड़की के लिए अलग-अलग छूट होगी क्योंकि यह उसकी ज़रूरत के मुताबिक तय होगा। बता दें, यह यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली सभी स्ट्रीम की किशोरी छात्राओं पर लागू होगा। साथ ही इस नियम के तत्काल प्रभाव से लागू होने की उम्मीद भी है.
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…