तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम विजयन ने उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश रची थी. आरिफ मोहम्मद खान ने यह भी कहा कि उन्हें केरल में संवैधानिक मशीनरी ध्वस्त होती जा रही है. माकपा के […]
तिरुवनंतपुरम: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सीएम विजयन ने उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश रची थी. आरिफ मोहम्मद खान ने यह भी कहा कि उन्हें केरल में संवैधानिक मशीनरी ध्वस्त होती जा रही है.
बता दें कि राज्यपाल खान ने यह आरोप ऐसे समय में लगाया है जब उनके वाहन को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कथित कार्यकर्ताओं ने उस वक्त टक्कर मार दी, जब वे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जाने के लिए तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट जा रहे थे.
माकपा कार्यकर्ता द्वारा टक्कर मारे जाने के नाराज दिख रहे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपनी कार से बाहर निकले. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये सीएम विजयन हैं, जिन्होंने उनको शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए साजिश रची है. सीएम ने लोगों को भेजकर उन्हें सीसी चोट पहुंचाने की कोशिश की है. इसके दौरान राज्यपाल ने गुस्से में पुलिस अधिकारियों से पूछा कि क्या मुझे यही सुरक्षा दी गई है? खान ने कहा कि जब राज्य के मुख्यमंत्री ही इस साजिश का हिस्सा हैं, तो अब पुलिस क्या कर सकती है.
वहीं, इस मामले पर केरल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के.सुधाकरन ने कहा यह राज्य के इतिहास का काला दिन है. जबकि बीजेपी नेता के. सुरेंद्रन ने कहा पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा वाहनों की गति जानबूझकर कम कर दी थी, जिससे प्रदर्शनकारी राज्यपाल के वाहन के पास आकर उन्हें टक्कर मार सकें. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा हुई है. हम इस प्रकार की गुंडागर्दी पर मूकदर्शक नहीं बने रहेंगे.
Uniform Civil Code: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बोले- किसी भी धर्म को टारगेट नहीं करता यूसीसी