KVS Admission 2019 Class 1 First Merit: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) क्लास 1 में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट आज जारी की जाएगी. अपने बच्चों को क्लास 1 में प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन करने वाले पैरेंट्स केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नई दिल्ली. KVS Admission 2019 Class 1 First Merit: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) क्लास 1 में एडमिशन के लिए पहली लिस्ट आज यानि की 26 मार्च 2019 को जारी करेगा. केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में अपने बच्चों का प्रवेश दिलाने के लिए आवदेन करने वाले पैरेंट्स केवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in पर जाकर लिस्ट चेक कर सकेंगे. केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म 1 मार्च से 19 मार्च तक भरें गए थें.
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा पहली लिस्ट जारी करने के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए बुलाया जाएगा. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा सेकेंड लिस्ट तभी जारी कि जाएगी जब पहली लिस्ट में प्रवेश के बाद सीटे बचेंगी. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा दूसरी लिस्ट 9 मार्च को जबकि 23 मार्च को तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी.
केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो विभाग द्वारा क्लास 11वीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के बाद जारी किया जाएगा. कक्षा 11 में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.kvsangathan.nic.in समय-समय पर चेक रहें ताकि फॉर्म भरने से चूक न जाएं.
KVS 2019-2020 Admission Schedule केंद्रीय विद्यालय एडमिशन शेड्यूल
-केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रक्रिया 26 मार्च 2019 से शुरू होगी.
– केंद्रीय विद्यालय क्लास 1 में एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट विभाग द्वारा 09 अप्रैल को जारी किया जाएगा. अगर पहली लिस्ट में सीट नहीं बचेगी तो विभाग दूसरी लिस्ट नहीं जारी की जाएगी.
-केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा एडिशन के लिए तीसरी लिस्ट 23 अप्रैल को जारी की जाएगी.
केवीएस की ऑफिशियल रिपोर्ट्स की मानें तो देशभर में लगभग 1200 केंद्रीय विद्यालय हैं. सभी केंद्रीय विद्यालय में छात्रों को एक टेस्ट के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है. हालांकि केंद्रीय विद्यालय द्वारा जनरल कोटे के तहत सिर्फ 25 फीसदी सीटों पर ही प्रवेश दिया जाता है बाकि 75 सीटों पर प्रवेश केंद्रीय कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है. केंद्रीय विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश के लिए 2018 में 6 लाख से ज्यादा फॉर्म प्राप्त हुए थे.
https://www.youtube.com/watch?v=rlVRGmYD90E