Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षको के 6,000 पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द जारी किया जाएगा. जो अभ्यर्थी सीटेट की परीक्षा पास किये हैं उनको सलाह है कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाये.
नई दिल्ली. Kendriya Vidyalaya Recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय संगठन में शिक्षकों के 6,000 पद खाली हैं. इन पदों पर नियुक्तियां विभाग द्वारा जल्द की जाएंगी. हालांकि केंद्रीय विद्यालय की तरफ से अभी तक इन पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन कब जारी किया जाएगा. इसको लेकर विभाग द्वारा किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से कुछ पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जनवरी 2020 तक जारी किया जा सकता है. जनवरी में ऑनलाइन आवेदन जारी होने के बाद अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल्स दी गई है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों मानव संसाधन विकास मंत्री रमेशन पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में कहा था कि केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षकों के 6,000 पद खाली हैं. इन पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द जारी किया जाएगा. हालांकि केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा था कि सबसे पहले विभाग द्वारा कुछ हीं पदों पर भर्तियां की जाएंगी. बाकि पदों पर भर्तियां बाद में की जाएंगी. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेशन पोखरियाल निशंक ने लोकसभा में अपने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देशभर में जितने भी केंद्रीय विद्यालय हैं. उनमें लगभग 50 से ज्यादा शिक्षकों की कमी हैं. अधिकतर स्कूलों में ये आकड़े इससे भी ज्यादा हैं. केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने सीटेट की परीक्षा पास किया है.
बिना सीटेट की परीक्षा पास किये हुए कोई अभ्यर्थी शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगा. केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए टीजीटी और पीजीटी का एग्जाम आयोजित किया जाएगा. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरी जानकारी विस्तार में दी गई है.