Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल का नया मास्टर प्लान, ऐसे करेगा काम

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल का नया मास्टर प्लान, ऐसे करेगा काम

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य के बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर IIT कानपुर के वैज्ञानिकों के साथ बैठक की. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में अब वायु प्रदूषण के स्रोतों की रियल टाइम पहचान शुरू हो गई है. हम लंबे समय […]

Advertisement
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर केजरीवाल का नया मास्टर प्लान, ऐसे करेगा काम
  • December 23, 2022 10:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राज्य के बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर IIT कानपुर के वैज्ञानिकों के साथ बैठक की. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के जरिए जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में अब वायु प्रदूषण के स्रोतों की रियल टाइम पहचान शुरू हो गई है. हम लंबे समय से इस पर काम कर रहे हैं। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आईआईटी कानपुर के रियल टाइम रिसोर्स डिस्ट्रीब्यूशन स्टडी की आज विस्तार से समीक्षा की गई. इस दौरान स्रोतों और संदूषण के आंकड़ों को रियल टाइम में समझा गया। सीएम ने कहा कि इस अत्याधुनिक तकनीक से प्राप्त आंकड़ों से परिचित होने के बाद पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. हमें तत्काल प्रभाव से प्रदूषण के स्रोतों और स्थानों को रोकने की योजना बनाएँगे।

 

रियल टाइम सोर्सेज अपोर्शनमेंट स्टडी क्या है?

बता दें कि रियल टाइम रिसोर्स असेसमेंट स्टडी में अत्याधुनिक एयर एनालाइजर के साथ एक सुपर साइट और एक मोबाइल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल है, जो दिल्ली के ऊपर हवा में विभिन्न पदार्थों के स्तर को मापेगा। सितंबर की शुरुआत में, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस साल की शीतकालीन कार्य योजना के हिस्से के रूप में घोषणा भी की थी और कहा था कि सुपरसाइट का शुभारंभ प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली की लड़ाई के प्रमुख घटकों में से एक होगा।

 

कैसे करेगा काम

 

यह परियोजना 1 नवंबर 2022 को लाइव हुई और कई संकेतकों पर डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है। इनमें कई पीएम-2.5 स्रोतों की रीयल-टाइम पहचान, पीएम-2.5 कुल की 3-दिन की घंटे की पूर्वानुमान , साथ ही साथ कई पीएम-2.5 स्रोत शामिल हैं। डेटा सरकार को वास्तविक समय में प्रदूषण स्रोतों की सटीक पहचान करने में मदद करेगा। वहीं बात मौसम की करें तो दिल्ली में शुक्रवार की सुबह भी कोहरा छाया रहा और कड़ाके की सर्दी देखने को मिली।

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

 

Advertisement