• होम
  • देश-प्रदेश
  • जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल का पहला रोड शो आज, हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन

जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल का पहला रोड शो आज, हनुमान मंदिर में करेंगे दर्शन

नई दिल्ली। Delhi News: शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार देर शाम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। जेल से रिहाई के बाद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने आगे के प्लान के बारे में […]

(Arvind Kejriwal)
inkhbar News
  • May 11, 2024 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। Delhi News: शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद शुक्रवार देर शाम दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा हो गए। जेल से रिहाई के बाद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने आगे के प्लान के बारे में बताया। AAP संयोजक ने बताया कि आज सुबह 11 बजे वे कनॉट प्लेस के हनुमान जी मंदिर जाएंगे और हनुमान जी का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद उनका रोड शो होगा और 1 बजे पार्टी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

जेल से रिहाई के बाद केजरीवाल ने क्या कहा?

तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद केजरीवाल ने जेल के बाहर इकट्ठा हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक छोटा लेकिन भावुक भाषण दिया. AAP संयोजक कार्यकर्ताओं से बोले, मैंने कहा था ना, जल्दी जेल से बाहर आऊंगा. आज आपके बीच आकर अच्छा लग रहा है. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि हम सभी को मिलकर देश को तानाशाही शासन से बचाना है. मैं तन-मन-धन से इस तानाशाही सरकार के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं.

पत्नी और भगवंत मान ने किया जेल से रिसीव

सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद केजरीवाल की यह रिहाई हुई है. AAP सुप्रीमो को जेल से रिसीव करने के लिए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और बेटी हर्षिता के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान भी तिहाड़ पहुंचे थे. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए केजरीवाल को 1 जून तक के लिए जमानत दी है. इसके बाद 2 जून को उन्हें हर हाल में सरेंडर करना होगा.

यह भी पढ़ें-

AAP पर गहराए संकट के बादल, पहली बार किसी पार्टी संग होगा ऐसा!

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक मिली अंतरिम जमानत