Arvind Kejriwal Medical Test: केजरीवाल की कोर्ट से मांग- पत्नी सुनीता के सामने हो मेडिकल टेस्ट

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद AAP सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल टेस्ट को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. केजरीवाल ने अदालत में याचिका लगाकर मांग की है कि उनके मेडिकल टेस्ट के दौरान पत्नी सुनीता केजरीवाल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी रहें. […]

Advertisement
Arvind Kejriwal Medical Test: केजरीवाल की कोर्ट से मांग- पत्नी सुनीता के सामने हो मेडिकल टेस्ट

Vaibhav Mishra

  • June 14, 2024 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल में बंद AAP सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेडिकल टेस्ट को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. केजरीवाल ने अदालत में याचिका लगाकर मांग की है कि उनके मेडिकल टेस्ट के दौरान पत्नी सुनीता केजरीवाल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़ी रहें.

15 जून को मामले की सुनवाई

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शनिवार (15 जून) को सुनवाई होगी. इससे पहले 5 जून को कोर्ट ने तिहाड़ के जेल अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अरविंद केजरीवाल के जरूरी मेडिकल टेस्ट कराए जाएं.

19 जून तक हैं न्यायिक हिरासत में

राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 जून को सुनवाई के दौरान केजरीवाल की मेडिकल ग्राउंड पर 7 दिन की जमानत की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इसके साथ ही कोर्ट ने AAP प्रमुख की न्यायिक हिरासत को 19 जून तक बढ़ा दिया था.

21 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के उन्हें 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी. जमानत पर 21 दिन बाहर रहने के बाद केजरीवाल ने 2 जून की शाम 5 बजे तिहाड़ जेल में सरेंडर कर दिया था.

यह भी पढ़ें-

Arvind Kejriwal: CM पद से इस्तीफा देने को लेकर पहली बर बोले अरविंद केजरीवाल, जानें क्या कहा?

Advertisement