नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 17 सितंबर यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बड़ा धमाका करेंगे. दरअसल, केजरीवाल ने ऐलान किया है कि वह मंगलवार-17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे. बता दें कि शराब नीति मामले में तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल के इस्तीफे को उनका मास्टरस्ट्रोक बताया जा रहा है.
सियासी गलियारों में चर्चा है कि केजरीवाल अपने इस फैसले से 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी चाल चलने वाले हैं. केजरीवाल अपने इस फैसले को लेकर जनता के बीच जाएंगे और कहेंगे कि मुझे कुर्सी का लोभ नहीं है. बीजेपी ने मुझे भ्रष्टाचार के झूठे मामले में फंसाकर मेरी राजनीतिक को खत्म करने की साजिश रची है.
ऐसे में अगर अरविदं केजरीवाल का यह दांव सफल होता है तो पिछले ढाई दशक से केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली की सत्ता में आने को आतुर बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका होगा. बता दें कि दिल्ली विधानसभा के पिछले दो चुनावों में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. 2015 के चुनाव में जहां पार्टी को राज्य की 70 सीटों में से सिर्फ 4 सीट मिली थी. वहीं 2020 के चुनाव में भाजपा को महज 8 सीटों से संतोष करना पड़ा.
केजरीवाल के जेल से बाहर आने से राहुल-खड़गे नाखुश! अब कांग्रेस का होगा बड़ा नुकसान
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…
प्रियंका एक देश, एक चुनाव बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी…
बांग्लादेश अब हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ़ हो रही हिंसा की आग महसूस कर रहा…
कानपुर में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बताया…