केजरीवाल आज जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे, भारत-बांग्लादेश के बीच 4th डे का टेस्ट खेल बिगाड़ सकती है बारिश

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ का आयोजन करेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीन मैच पूरे हो चुके हैं. अब तक बिना किसी रुकावट के मुकाबला देखने को मिला है. 1. ‘जनता की अदालत’ आम आदमी पार्टी […]

Advertisement
केजरीवाल आज जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे, भारत-बांग्लादेश के बीच 4th डे का टेस्ट खेल बिगाड़ सकती है बारिश

Aprajita Anand

  • September 22, 2024 8:37 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ का आयोजन करेंगे. भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीन मैच पूरे हो चुके हैं. अब तक बिना किसी रुकावट के मुकाबला देखने को मिला है.

1. ‘जनता की अदालत’

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ का आयोजन करेंगे. हाल ही में जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा हुए केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अब उनकी जगह आतिशी को सीएम बनाया गया है. जंतर-मंतर पर इस कार्यक्रम के जरिए आम आदमी पार्टी जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश करेगी.

2. भारत-बांग्लादेश के बीच चौथे दिन

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीन मैच पूरे हो चुके हैं. अब तक बिना किसी रुकावट के मुकाबला देखने को मिला है. हालांकि मैच शुरू होने से पहले बारिश की आशंका जताई जा रही थी. मैच का तीसरा दिन ख़राब रोशनी के कारण जल्दी ख़त्म हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रात में बारिश के कारण चौथे दिन का खेल देर से शुरू हो सकता है.

3. अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर में…

गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. आज यानि 22 सितंबर को उनका उधमपुर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र के नौशेरा और मजालता में रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है.

4. दिल्ली-NCR से विदाई लेने वाला है मानसून!

दिल्ली से मॉनसून की लगभग विदाई हो चुकी है. आज भी पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, मौसम विभाग का दावा है कि दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही रहेगी. IMD के मुताबिक, आज दिल्ली एनसीआर में मौसम सामान्य रहेगा. अगले 72 घंटों में यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है.

5. स्पॉट राउंड-1 सीट अलॉटमेंट परिणाम जारी

स्पॉट राउंड में सीटें सुरक्षित करने वाले उम्मीदवारों के लिए सीटें स्वीकार करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर 2024 है. इसके बाद कॉलेजों द्वारा 21 से 23 सितंबर के बीच आवेदनों की सत्यापन और स्वीकृति प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आवंटित सीट स्वीकार करने के बाद, उम्मीदवारों को 24 सितंबर 2024 शाम 4:59 बजे तक ऑनलाइन स्वीकृति शुल्क का भुगतान करना होगा.

Also read…

CM आतिशी समेत 5 मंत्रियों के बीच विभागों को बंटवारा, जानें किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

Advertisement