• होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली हारे केजरीवाल ने होली पर नहीं दी बधाई, रमजान पर किया था ट्वीट

दिल्ली हारे केजरीवाल ने होली पर नहीं दी बधाई, रमजान पर किया था ट्वीट

दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 का परिणाम आने के बाद अभी तक अरविंद केजरीवाल ने किसी पब्लिक फंक्शन में पार्टिसिपेट नहीं किया है। इस दौरान बीच-बीच में केजरीवाल पर्व-त्योहारों की बधाई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देते रहते हैं। कुछ दिनों पहले जब रमजान का महीना शुरू हुआ था, उस दौरान उन्होंने ट्वीट कर बधाई दी थी। लेकिन कल...

Holi-2025-Arvind Kejriwal
  • March 15, 2025 8:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 19 hours ago

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आए एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभी तक आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में नजर नहीं आए हैं। चुनावी नतीजे वाले दिन केजरीवाल ने हार को स्वीकार करने वाला एक वीडियो जरूर शेयर किया था, लेकिन अभी तक उन्होंने किसी पब्लिक फंक्शन में पार्टिसिपेट नहीं किया है।

इस दौरान बीच-बीच में केजरीवाल पर्व-त्योहारों की बधाई सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देते रहते हैं। कुछ दिनों पहले जब रमजान का महीना शुरू हुआ था, उस दौरान उन्होंने ट्वीट कर बधाई दी थी। लेकिन कल यानी शुक्रवार को होली के दिन अरविंद केजरीवाल का एक भी ट्वीट नहीं आया है, जिसके बाद अब AAP सुप्रीमो बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं।

भाजपा ने साधा निशाना

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोगों ने होली पर ट्वीट न करने को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर बीजेपी समर्थक केजरीवाल का रमजान वाला ट्वीट शेयर कर पूछ रहे हैं कि उन्होंने होली पर अभी तक कई पोस्ट क्यों नहीं किया है? भाजपा समर्थकों का कहना है कि क्या केजरीवाल दिल्ली की हार का बदला हिंदुओं से ले रहे हैं?

वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के कई समर्थक बीजेपी के इस आरोप पर जवाब भी दे रहे हैं। ‘आप’ समर्थकों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल इस वक्त विपश्यना के लिए पंजाब में हैं। ‘आप’ समर्थकों का दावा है कि विपश्यना के वक्त मोबाइल फोन रखने की इजाजत नहीं होती है, इसी वजह से केजरीवाल ने होली की बधाई नहीं दी है।

यह भी पढ़ें-

राम मंदिर तोड़ूंगा! अयोध्या के अब्दुल ने की देश से गद्दारी, पाकिस्तानियों के साथ मिलकर रची बड़ी साजिश