Kejriwal: प्रभु राम को लेकर ये क्या बोल गए केजरीवाल, साध रहे थे भाजपा पर निशाना

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को याद किया। उन्होंने कहा कि शनिवार यानी 9 मार्च को जब हम बजट पर चर्चा कर रहे हैं तो मुझे अपने छोटे भाई मनीष सिसोदिया की याद आ रही है। यह दिल्ली सरकार का 10वां बजट है। पिछले नौ बजट मनीष सिसोदिया ने […]

Advertisement
Kejriwal: प्रभु राम को लेकर ये क्या बोल गए केजरीवाल, साध रहे थे भाजपा पर निशाना

Sachin Kumar

  • March 9, 2024 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को याद किया। उन्होंने कहा कि शनिवार यानी 9 मार्च को जब हम बजट पर चर्चा कर रहे हैं तो मुझे अपने छोटे भाई मनीष सिसोदिया की याद आ रही है। यह दिल्ली सरकार का 10वां बजट है। पिछले नौ बजट मनीष सिसोदिया ने पेश किए थे और मुझे उम्मीद है कि वह अगले साल इसी विधानसभा में हमारी सरकार का 11वां बजट पेश करने आएंगे।

भाजपा पर निशाना साधा

केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि श्रीराम अगर आज होते तो उनके घर भी भाजपा सीबीआई और ईडी को भेज देते और बंदूक रखकर उनसे पूछते की भाजपा में आना है या जेल जाओगे। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों को तोड़ दो, ईडी, सीबीआई के जरिये सभी पार्टियों को खत्म कर दो न पार्टी रहेगी तो चुनाव ही नहीं होंगे। इनको गुजरात में मौका मिला था, एक भी स्कूल अच्छा नहीं बनाया, एक टेंट का स्कूल लगवाकर पांच बच्चे और एक फर्जी टीचर के साथ पीएम ने फोटो खिंचवा ली।

सभी पार्टी को खत्म करना चाहती है भाजपाः केजरीवाल

सीएम ने आगे कहा कि अगर उन्होंने एक भी बढ़िया स्कूल बनाया होता तो उन्हें सरकार तोड़ने की जरूरत नही होती, जनता इन्हें खुद ही अपना समर्थन दे देती। उत्तराखंड में उन्होंने कांग्रेस की सरकार तोड़ दी, महाराष्ट्र में एमवीए सरकार को गिरा दिया। तोड़ फोड़कर अपनी सरकार बना ली, ये पूरे देश में सभी पार्टियों को खत्म करना चाहते हैं। हिटलर ने तीन महीने में सभी को खत्म कर दिया। भाजपा ने 10 साल लगा दिये।

Advertisement