Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ‘हौसले इतने बढ़ गए कि…’ मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले पर केजरीवाल ने LG को घेरा

‘हौसले इतने बढ़ गए कि…’ मालीवाल के साथ बदसलूकी मामले पर केजरीवाल ने LG को घेरा

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल के साथ बद्सलूकी का मामला सामने आया है. अब इस मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने एक बार फिर एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की खराब […]

Advertisement
  • January 19, 2023 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालीवाल के साथ बद्सलूकी का मामला सामने आया है. अब इस मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने एक बार फिर एलजी वीके सक्सेना पर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की खराब होती कानून व्यवस्था को लेकर एलजी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि यदि दिल्ली में महिला आयोग अध्यक्ष ही सुरक्षित नहीं तो बाकी का क्या होगा.

केजरीवाल ने क्या बोला?

सीएम केजरीवाल ने इस मामले में ट्वीट किया है और लिखा है, ‘दिल्ली में क़ानून व्यवस्था का क्या हाल हो गया? गुंडों के हौसले इतने बढ़ गये कि महिला आयोग अध्यक्ष भी सुरक्षित नहीं है। संविधान में बस एक यही काम LG साहिब को दिया है। LG साहिब से निवेदन है कि कुछ दिन राजनीति छोड़ कर क़ानून व्यवस्था पर ध्यान दें। हम पूरी तरह उनका सहयोग करेंगे। ‘

लड़ाई के बीच किया ट्वीट

उनका ये ट्वीट तब आया है जब राजधानी दिल्ली में अधिकारों की लड़ाई तेज हो रही है. एक तरफ दिल्ली सरकार सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. तो दूसरी तरफ एलजी ऑफिस की ने भी फरमान जारी कर दिया है. अब उस सियासी जंग के बीच ही स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है.

 

स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी

दिल्ली से एक बार फिर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार ड्राइवर ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा है। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा का जायजा ले रहीं थीं. उसी दौरान एक गाड़ी वाले ने नशे के हालत में उनसे बदसलूकी करने लगा। जब उन्होंने कार चालक को पकड़ा तो उनका गाड़ी में हाथ बंदकर उन्हें कुछ घसीटने लगा। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं हैं, तो हाल सोच लीजिए।

कार ड्राइवर ने किए गलत इशारे

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात की है. स्वाति AIIMS के गेट नंबर 2 के पास थीं. इस बीच एक कार चालक ने उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. उन्होंने जब कार चालक को डांटा तो उसने तुरंत गाड़ी का शीशा ऊपर कर लिया. इस दौरान स्वाति का हाथ कार में फंस जाता है और चालक ने उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीटता है . पुलिस ने बताया कि रात 3.11 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टैंड के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के ड्राइवर ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें अपनी कार से घासीटा, लेकिन वह महिला बचने में कामयाब हो गईं.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त

Advertisement