केजरीवाल को UP की डासना जेल में शिफ्ट किया जाए… बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की मांग

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उत्तर प्रदेश की जेल में शिफ्ट करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को यूपी की डासना जेल में शिफ्ट किया जाए. मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘शातिर अपराधी की सोच रखने वाले अरविंद केजरीवाल को तत्काल उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद की डासना जेल शिफ्ट करना चाहिए. राजमहल में रहने वालों की जेल में भी ठाठ है, क्योंकि दिल्ली की सभी जेल भी तो दिल्ली सरकार के अंदर हैं.’

मनोज तिवारी ने और क्या कहा?

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि आज अदालत में साबित हो गया कि अरविंद केजरीवाल डायबिटीज मरीज होने के बाद भी जानबूझकर मीठा खा रहे हैं. उनके घर से आलू-पूड़ी और आम भेजा जा रहा है. यह सब खाना डायबिटीज पेशेंट के वजन में बढ़ोत्तरी करता है. केजरीवाल ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि वे स्वास्थ्य का बहाना बनाकर बेल के लिए अप्लाई कर सकें.

(बीजेपी सांसद मनोज तिवारी)

जानबूझकर मीठा खा रहे हैं केजरीवाल

इससे पहले ईडी ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में कहा कि केजरीवाल तिहाड़ जेल में जानबूझकर आम और मिठाई खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़े और उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत मिल जाए.

केजरीवाल को है टाइप-2 डायबिटीज

ED ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है, लेकिन फिर भी वह तिहाड़ जेल में आम और मिठाई खा रहे हैं. मालूम हो कि सीएम केजरीवाल शराब नीति घोटाला मामले (Delhi Liquor Policy Scam) में पिछले 18 दिनों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. अदालत ने उन्हें घर का खाना खाने की इजाजत दी है.

(अरविंद केजरीवाल)

वकील ने किया ब्लड शुगर का जिक्र

दरअसल, अरविंद केजरीवाल के वकील ने ट्रायल कोर्ट में याचिका दाखिल कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर से मेडिकल कंसल्टेशन लेने की मांग की थी. वकील ने तर्क दिया था कि केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है और उनका ब्लड शुगर लेवल ऊपर-नीचे जाता रहता है.

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में ये कहा

वहीं, केजरीवाल के वकील की मांग के जवाब में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट को बताया कि दिल्ली के सीएम जेल में जानबूझकर मिठाई खा रहे हैं, जिससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और फिर उन्हें मेडिकल आधार पर जमानत मिल जाए. जांच एजेंसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल टाइप-2 डाइबिटीज के मरीज हैं, लेकिन वह जेल में जानबूझकर आलू-पूड़ी, आम और मिठाई खा रहे हैं. उनके घर से ऐसा ही खाना भेजा जा रहा है, जिसमें शुगर और कॉर्ब्स की अधिक मात्रा रहती है.

Tags

Arvind KejriwalArvind Kejriwal Tihar Jaildelhi excise policy caseinkhabarmanoj tiwari
विज्ञापन