चंडीगढ़, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब सरकार के “राशन की डोर स्टेप डिलीवरी” (Door Step Delivery Of Ration) के फैसले की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत को आज़ाद हुए 75 वर्ष से ज़्यादा हो चुके है, लेकिन इतने साल बाद भी गरीबों को राशन के लिए लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. जबकि आज के आधुनिक युग में एक फोन कॉल पर पिज्जा घर तक पहुंच जाता है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इस योजना के तहत पंजाब की AAP सरकार बोरी में चावल,आटा-दाल पैक करके घर-घर पहुंचाएगी.
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि ‘मैं पंजाब और देश के लोगों के लिए बहुत खुश हूं. पंजाब के नए सरदार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने प्रदेश की जनता के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने सत्ता में आते ही लोगों के कल्याण के बारे में सोचा और ये घोषणा की है कि पंजाब में गरीबों को राशन घर-घर जाकर पहुंचाया जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि राजधानी दिल्ली में हम पिछले 4 साल से इस स्कीम को लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. सब कुछ हो चुका था लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इस स्कीम को बीच मे रोक दिया। उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘आप उस विचार को रोक नहीं सकते, जिसको पूरा करने का समय आ गया हो.’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमे इस स्कीम को दिल्ली में लागू करने नही दिया, लेकिन हम इसे पंजाब में लागू कर रहे है। अब धीरे-धीरे इस स्कीम को देशभर में लागू किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि राजधानी में कैसे केंद्र ने हमारी योजनाओं को रोका यह देशभर ने देखा है. दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक, स्कूल और अस्पताल के काम रोके गए. उन्होंने आगे कहा कि इस देश के लोग तरक्की और आगे बढ़ना चाहते है, लेकिन उन्हें पिछले 75 सालों से रोका जा रहा है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अब भारत नही रुकेगा, केंद्र सरकार चाहे जो मर्जी कर ले, लेकिन भारत के लोग अब पीछे नही रहेंगे।
पंजाब के नए सरदार भगवंत मान ने सत्ता में आते ही राशन की डोर स्टेप डिलीवरी (Ration Door Step Delivery) को लेकर बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने ऐलान किया कि पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी शुरू होगी. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि सरकार घर-घर तक राशन लोगों को मुहैया कराएगी। इसमें अधिकारी फ़ोन के माध्यम से सभी लोगो से पूछेंगे कि वे घर पर है या नही, और उस हिसाब से लोगों तक राशन पहुँचाया जाएगा।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…