गुजरात चुनाव: भाजपा के गढ़ केजरीवाल ने लगाई सेंध, तैयार किया यह फॉर्मूला
गांधीनगर। 27 वर्षों से गुजरात की सत्ता पर राज कर रही भाजपा को इस बार आम आदमी पार्टी ने चुनौती देने का विचार कर लिया है, भाजपा के सबसे मजबूत गढ़ सूरत में केजरीवाल ने अपना पुराना फॉर्मूला लागू कर दिया है। इस फॉर्मूले के चलते हो सकता है केजरीवाल को सफलता प्राप्त हो जाए। इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सूरत दौरे पर हैं आगामी चुनावों में सूरत में ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
सूरत मे क्या है केजरीवाल का फॉर्मूला?
आप सभी को याद होगा कि जब दिल्ली विधानसभा चुनावों में केजरीवाल की आमद हुई थी तो, वह सड़को पर घूमकर लोगों एवं व्यापारियों से मुलाकात कर रहे थे। इस समय भी केजरीवाल सूरत में कुछ ऐसा ही करते हुए नज़र आएंगे। हम आपको बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में 12 सीटें सूरत में हैं इसलिए अरविंद केजरीवाल आज सूरत में रोड शो करेंगे और दिल्ली की तर्ज में वह हीरा कारोबारियों एवं कपड़े के कारोबारियों से विशेष मुलाकात कर गुजरात चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।
मोदी भी करेंगे दौरा
गुजरात चुनावों के मद्देनज़र प्रधानमंत्री मोदी एवं केजरीवाल आज रविवार डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत में प्रचार रैलियों को संबोधित करेंगे, चुनावों की हैसियत से सूरत सभी दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। भाजपा के स्थानीय नेता जगदीश पटेल ने बताया है कि, पीएम मोदी हवाईअड्डे से रैली स्थल तक 25 किलोमीटर का रोड शो करेंगे। इसके बाद सूरत के मोटा वराछा मे एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। आज पीएम मोदी भरूच के नतरंग और खेड़ा में भी जनसभाएं करके जनता को संबोधित करेंगे।
दूसरी तरफ केजरीवाल भी सूरत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। केजरीवाल योगी चौक में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ-साथ कटारगाम मे भी रोड शो करेंगे।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…