नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन में नज़र आ रहे हैं। दो राज्यों की सत्ता में आसीन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस समय नवनिर्वाचित पार्षदों को अहम जिम्मेदारी देते हुए इस काम पर लगा दिया है।
किस काम पर लगाया है पार्षदों को
दिल्ली नगर निगम चुनाव में सफाई को मुद्दा बनाने वाले अरविंद केजरीवाल ने अपने नवनिर्वाचित पार्षदों को अहम जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्होने प्रत्येक पार्षद को आदेश दिया है कि, वह अपने वार्ड की हर कॉलोनी और गली में जाएं साथ ही वहां का मुआयना कर के अपनी ही मौजूदगी में वहां की सफाई करवाएं और लोगों की हर संभव सहायता करने का भी सम्पूर्ण प्रयास करें।
134 वार्डों में जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी ने भाजपा के 15 साल के शासन का अंत कर दिया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि, हम सभी को मिलकर दिल्ली को साफ करना है। साथ ही में सभी पार्षदों से अपील करता हूं कि नवनिर्वाचित पार्षद प्रत्येक गली मोहल्लों में अपने सामने सफाई करवाएं।
दिल्ली नगर निगम में हजारों पदों पर होंगी भर्तियां
सीएम केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि, नगर निगम के छह जोन में एवजीदार सफाई कर्मचारियों के हजारों खाली पदों पर भर्तियों की प्रक्रिया आरम्भ होगी, पहले चरण में करीब 500 से अधिक पदों को भरे जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
हम आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के छह ज़ोन में एवजीदार सफाई कर्मचारियों लगभग 2673 पद खाली हैं। डेम्स विभाग ने सूचित किया है कि, नए साल मे नगर निगम का विधिवत गठन होने के बाद पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…