नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के विधायकों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से राजधानी दिल्ली में चले रहे संवैधानिक संकट में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की. इस मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार […]
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के विधायकों ने शुक्रवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति से राजधानी दिल्ली में चले रहे संवैधानिक संकट में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की. इस मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार की कार्यप्रणाली पर गंभीर चिंता जाहिर की. इसके साथ ही राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी दिया.
बता दें कि भाजपा नेताओं के इस प्रतिनिधिमंडल में विधायक मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, अभय वर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र महाजन, अनिल वाजपेयी, करतार सिंह तंवर और पूर्व मंत्री राजकुमार आनंद शामिल थे.
मालूम हो कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार जेल से चल रही है. सीएम केजरीवाल पिछले कई महीनों से शराब नीति मामले में जेल बंद हैं. तिहाड़ जेल में होने के बावजूद सीएम पद से इस्तीफा नहीं देने पर केजरीवाल विपक्ष के निशाने पर है. भारतीय जनता पार्टी उनके ऊपर संवैधानिक पद का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया है. वहीं केजरीवाल और उनकी पार्टी अडिग है कि वह इस्तीफा नहीं देंगे.
अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका, दिल्ली हाईकोर्ट से नहीं मिली जमानत