नई दिल्ली : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने आप पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. अपने पटियाला आवास पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, सिद्धू ने कहा कि आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार द्वारा लाई गई उत्पाद शुल्क नीति को लागू होने के तीन महीने के भीतर वापस लेना पड़ा, जिससे स्पष्ट होता है कि कुछ गड़बड़ है।आपको बता दें कि उनका बयान ऐसे वक्त आया है जब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं गए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि वे यह कहकर सत्ता में आए थे कि वे कॉलेजों, स्कूलों या धार्मिक स्थलों के पास शराब नहीं बेचेंगे। दिल्ली में जब ये एक्साइज पॉलिसी आई तो करीब ढाई से तीन महीने तक ये प्रभावी रही और ढाई से तीन महीने बाद इसे वापस लेना पड़ा. उन्होंने आगे तंज कसते हुए कहा कि जब किसी कार को वापस मंगाया जाता है तो उसकी वजह उसकी खराबी होती है।यदि यह जनहित में था तो इसे वापस क्यों लिया गया? यही नीति पंजाब में लागू की गई है और अभी तक वापस नहीं ली गई है। आप पार्टी की नीति के बारे में सिद्धू ने कहा कि चोरी उपर से सीना जोरी.
आपको बता दें कि शराब नीति से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल को गुरुवार को ईडी के सामने पेश होना था लेकिन वह नहीं गए. उन्होंने इस संबंध में एजेंसी को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्हें तलब करने वाले नोटिस को वापस लेने की मांग की गई और दावा किया गया कि यह अवैध और राजनीति से प्रेरित है.जानकारी के मुताबिक एजेंसी नजदीकी तारीख के लिए नया समन जारी कर सकती है. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के पूर्व शिक्षा मंत्री और सांसद संजय सिंह शराब नीति मामले में न्यायिक हिरासत में हैं.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…