बवाल : पीएम मोदी संग बैठक के दौरान केजरीवाल की ‘आराम की मुद्रा’ से चिढ़ी बीजेपी

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में हुई बैठक में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के रवैये को लेकर लताड़ा जा रहा है. दरअसल बैठक के दौरान केजरीवाल अपने सर के पीछे हाथ रखकर आराम फरमाते नज़र आ रहे हैं. आराम की मुद्रा में दिखे दिल्ली सीएम दिल्ली […]

Advertisement
बवाल : पीएम मोदी संग बैठक के दौरान केजरीवाल की ‘आराम की मुद्रा’ से चिढ़ी बीजेपी

Riya Kumari

  • April 27, 2022 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी द्वारा अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हाल ही में हुई बैठक में दिल्ली के सीएम केजरीवाल के रवैये को लेकर लताड़ा जा रहा है. दरअसल बैठक के दौरान केजरीवाल अपने सर के पीछे हाथ रखकर आराम फरमाते नज़र आ रहे हैं.

आराम की मुद्रा में दिखे दिल्ली सीएम

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आ गए हैं. जहां पीएम मोदी के साथ हुई एक वीडियो बैठक में उनका रवैया और उनके व्यवहार अब आलोचनाओं का सामना कर रही है. जो वीडियो सामने आ रहा है उसमें देखा जा सकता है कि कैसे सीएम केजरीवाल अपने दोनों हाथों को कभी अपने सर के पीछे तो कभी अपने गालों पर टिकाए नज़र आ रहे हैं. ये वीडियो साझा करते हुए कई भाजपा नेताओं द्वारा सीएम. की आलोचना की जा रही है.

क्या बोली भाजपा?

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए केजरीवाल की आलोचना की है. उन्होंने अपने इस ट्वीट में उन्हें बदनाम बताया है. उनके शब्दों में- अभद्र व्यवहार से अपने को बदनाम कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल. इसके अलावा भाजपा दिल्ली ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मनमौजी केजरीवाल’

पहले भी हुआ है बवाल

बता दे, ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी और वीएम अरविन्द केजरीवाल के बीच हुई कोई वीडियो मीटिंग चर्चा में है. पिछले साल कोरोना के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री के साथ हुई मीटिंग को लेकर अरविन्द केजरीवाल की ओर से इस मीटिंग के वीडियो को सोशल मीडिया पर लाइव कर दिया गया था. जिसे लेकर पीएम ने अपनी नाराज़गी भी जताई थी. प्रधानमंत्री ने तब इसे प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताया था. जिसपर दिल्ली मुख्यम्नत्री केजरीवाल ने माफ़ी भी मांगी थी. अब उनका ये वीडियो उनके खिलाफ भाजपा नेताओं की आलोचना का आधार बना हुआ है.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement