नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गाँधी अक्सर देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. इस बार भी कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. राहुल गाँधी ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है और कहा कि घर का पता कल्याण मार्ग रख लेने से किसी का कल्याण नहीं होता है. कांग्रेस नेता ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया.
राहुल गाँधी ने मोदी सरकार को एक तरह से कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि घर का पता लोक कल्याण मार्ग रख लेने से किसी का कल्याण नहीं हो जाता है.
राहुल गाँधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि, “घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’ मॉडल को लागू किया है.”
इससे पहले भी कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर जम्मू को लेकर निशान साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बैंक मैनेजर, शिक्षक और कई मासूम लोग रोज़ मारे जा रहे हैं, कश्मीरी पंडित पलायन कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि जिनको इनकी सुरक्षा करनी है, उनको फिल्म के प्रमोशन से फुर्सत नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी ने कश्मीर को सिर्फ अपनी सत्ता की सीढ़ी बनाया है. कश्मीर में अमन कायम करने के लिए तुरंत कदम उठाइए, प्रधानमंत्री जी.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…