नई दिल्ली. सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से रोड एक्सीडेंट की बहुत सारी खबरें सामने आती हैं. कुहासा में ना दिखने के कारण गाड़ियों के टक्कर और जानलेवा भिड़ंत की खबरें आम बात है. लेकिन कुहासा या कोहरा में सेफ ड्राइविंग टिप्स अपनाकर आप खुद को और अपनी गाड़ी को सुरक्षित रख सकते हैं. एक्सीडेंट से बचने का सबसे आसान तरीका तो यही है कि अगर बहुत ज्यादा जरूरी न हो तो आप यात्रा को ही कैंसिल कर दें. ज्यादा कोहरे में तभी गाड़ी बाहर निकालें जब बहुत ज्यादा जरूरी हो. मेट्रो या कोई भी उपलब्ध पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज करना बेहतर रहेगा. अगर मजबूरी में निकलना पड़ता है तो एक्सट्रा टाइम लेकर निकलें और बिल्कुल भी जल्दबाजी न करें.
कोहरा या कुहासा हो तो सबसे पहले तो गाड़ी की पार्किंग लाइट्स ऑन कर दें. पार्किंग लाइट्स जलने से आपके पीछे की गाड़ियों को आपके आगे चलने का आभास हो जाएगा और अगर आपके आगे वाले ने पार्किंग लाइट्स जला रखी हैं तो आपको भी पता चलेगा कि आपसे कितनी आगे कौन सी गाड़ी है. कुहासा में आगे दिखता नहीं है और कई बार अचानक से कोहरा पूरी तरह घेर लेता है जब आपको गाड़ी का बोनट तक नहीं दिखता है. इसलिए कुहासा या कोहरा में ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी तेज तो बिल्कुल भी ना चलाएं. कुहासे में अगर सड़क कुछ दूर साफ दिख रही तो स्पीड ना बढ़ाएं क्योंकि कुहासा दोबारा मिल सकता है.
कोहरे में ड्राइव करने के लिए दूसरी सबसे जरूरी चीज है फॉग लैंप. आम तौर पर गाड़ियों के टॉप ऐंड वैरिएंट में फॉग लैंप लगे होते हैं लेकिन अगर आपकी कार में ये नहीं है तो तुरंत लगवा लें. इनसे निकलने वाली रोशनी ज्यादा दूर न जाकर कार के आगे एक छोटे से एरिया में फैल जाती है और ड्राइवर को उस एरिया में काफी बेहतर दिखता है. फॉग लैंप को हमेशा गाड़ी की हेडलाइट्स के नीचे लगवाना चाहिए. फॉगलाइट हमेशा कंपनी की ही लगवाएं. अगर लाइट वारंटी पीरियड में है तो उसे एजेंसी पर ही चेंज कराएं.
अगर गाड़ी को ड्राइव कर रहे हैं तो दूसरी गाड़ियों को ओवरटेक करने की कोशिश न करें. कोहरे के वक्त सड़के अक्सर गीली हो जाती है ऐसे में अचानक ब्रेक लगाते वक्त गाड़ी के स्लिप होने का खतरा हो जाता है. ओवरटेक करने के बजाय किसी वाहन के पीछे चलने में समझदारी है. लेकिन स्पीड के हिसाब से सामने वाली गाड़ी से उचित दूरी बनाए रखें. इस बात का भी ध्यान रखें कि सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहन चालक भी आपकी गाड़ी को देख सकें. इसके लिए अपनी गाड़ी के हेडलाइट को लो बीम पर करके जलाए रखें.
कोहरे में ड्राइव करते वक्त अगर आपको मुड़ना है तो आम दिनों के मुकाबले काफी पहले ही इंडिकेटर दे दें ताकि पीछे आने वाले को भी खुद को अजस्ट करने का टाइम मिल जाए. अगर रास्ते में गाड़ी रोकनी पड़े या बंद हो जाए तो उसे सड़क के किनारे से हटा लें क्योंकि भले ही आपकी पार्किंग लाइट्स ऑन होंगी लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि कोई आपकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार देगा.
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…