अहमदाबाद/नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार-8 अप्रैल, 2025 को कांग्रेस के दो दिवसीय अधिवेशन की शुरुआत हुई। इस दौरान पहले दिन सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल मेमोरियल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक आयोजित हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मौजूद रहे।

राहुल गांधी ने कह दी बड़ी बात

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मणों में उलझे रहे, उधर ओबीसी समाज हमारा साथ छोड़ गया। इसके साथ ही राहुल ने यह भी कहा कि हम मुस्लिमों की बात करते हैं, इसलिए हमें मुस्लिम परस्त कह दिया जाता है। हमें ऐसी बातों से बिल्कुल भी नहीं डरना है। हमें इन मुद्दों उठाते रहना है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा…

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी-RSS के लोग कांग्रेस के पिछले 140 सालों के सेवा और संघर्ष के गौरवशाली इतिहास को बदनाम कर रहे हैं। इन लोगों के पास अपनी उपलब्धियां दिखाने के लिए कुछ भी नहीं है। उन लोगों के पास आजादी की लड़ाई में अपना योगदान बताने के लिए कुछ भी नहीं है। खड़गे ने कहा कि वो सरदार पटेल और पंडित जवाहर लाल नेहरू के संबंधों को ऐसा दिखाते हैं जैसे दोनों नायक एक दूसरे के खिलाफ में थे। लेकिन सच्चाई यह है कि वो दोनों एक सिक्के के दो पहलू थे। तमाम घटनाएं और दस्तावेज उन दोनों के मधुर संबंधों के गवाह हैं।

यह भी पढ़ें-

वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ बंगाल में विरोध प्रदर्शन, मुर्शिदाबाद में हिंसा, NH-12 जाम…पुलिस वाहनों में आग