बेंगलूरू: कर्नाटक में हिजाब मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। कर्नाटक एग्जामिनेशन अथॉरिटी (KEA) ने परीक्षा केंद्र में सभी तरह के ‘हेड कवर’ पर प्रतिबंध लगा दिया है। केईए द्वारा राज्य में 18 और 19 नवंबर को होने वाली विभिन्न बोर्ड और कोर्पोरेशन भर्ती परीक्षाओं के लिए ड्रेस कोड की घोषणा की गई है। इसे लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि ऐसे आदेश मुसलमानों को निशाना बनाने के लिए जारी किए जाते हैं।
मीडिया से बात करते हुए उमर अबदुल्ला ने कहा कि यह अफसोस की बात है। किसको क्या पहनना है और क्या नहीं पहनना हैं, इसमें सरकार दखल क्यों दे रही है? इस तरह के आदेश सिर्फ मुसलमानों को टारगेट करने के लिए जारी किए जाते हैं।
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि पहले कर्नाटक में भाजपा की हुकूमत थी, इसलिए हमें इस तरह के आदेश आने पर आश्चर्य नहीं हुआ। पर अब कांग्रेस शासन में भी ऐसे आदेश निकाले जा रहे हैं, यह निराशाजनक है। उन्होंने फिर कांग्रेस नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी से गुजारिश करते हुए कहा कि कर्नाटक में यह जो आदेश जारी हुआ है, वे उस पर दोबारा विचार करें।
यह भी पढ़ें: Myanmar Airstrike: म्यांमार में पीडीएफ और सुरक्षाबलों में तनाव, 5000 से अधिक लोग हुए भारतीय सीमा में दाखिल
केइए ने परिक्षा को लेकर अपने आदेश में कहा है कि परीक्षा केंद्र में कैंडिडेट्स कोई भी ऐसे परिधान या कैप नहीं पहन सकते हैं, जिनसे सिर, मुंह या कान ढका हो। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। केइए ने यह कदम परीक्षा में नकल करने के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्लूटूथ डिवाइसों पर रोक लगाने के लिए उठाया है।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…