केसीआर की बेटी ने I.N.D.I.A पर कसा तंज, कहा- कल तक यह गठबंधन रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता ने विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि आज जो ‘इंडिया’ गठबंधन है वो कल तक रहेगा इसकी अभी कोई गारंटी नहीं है. इस साल के आखिरी में 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होंगे. इसके […]

Advertisement
केसीआर की बेटी ने I.N.D.I.A पर कसा तंज, कहा- कल तक यह गठबंधन रहेगा इसकी कोई गारंटी नहीं

Vaibhav Mishra

  • September 28, 2023 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता ने विपक्षी महागठबंधन I.N.D.I.A पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि आज जो ‘इंडिया’ गठबंधन है वो कल तक रहेगा इसकी अभी कोई गारंटी नहीं है. इस साल के आखिरी में 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होंगे. इसके बाद लोकसभा चुनाव से पहले सीट बंटवारा होगा. उसके बाद एक अलग स्थिति होगी, फिर जब नतीजे आएंगे तो अलग स्थिति होगी.

प्री-पोल गठबंधन सफल नहीं

के कविता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ऐतिहासिक रूप से देखें तो हमारे देश में प्री-पोल गठबंधन बहुत ज्यादा सफल नहीं रहे हैं. इसी वजह से हम इंतजार करने वाले हैं. भारत राष्ट्र समिति एक राष्ट्रीय पार्टी, जिसका नेशनल और यूनिवर्सल एजेंडा है. हम कांग्रेस की तरह नहीं है कि कर्नाटक में एक एजेंडे पर काम करें और तेलंगाना में दूसरे एजेंडे पर.

महिला आरक्षण पर ये कहा

बीआरएस नेता ने महिल आरक्षण कानून को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि इस कानून को लेकर देश की सभी महिलाओं को जश्न मनाने का हक है और हम सब जश्न मनाएंगे. इससे भारतीय जनता पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हम सबने इसे लेकर जमकर आंदोलन किया था. सभी पार्टियों ने दबाव डाला तब जाकर बीजेपी सरकार ये बिल लेकर आई. हालांकि, भाजपा ने इसमें ओबीसी महिलाओं को नहीं शामिल किया है, इसका हमें बहुत दुख है.

Advertisement