नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बीते दिन यानी सोमवार को निजामाबाद से घोषणा की है कि टीआरएस ‘बीजेपी मुक्त भारत’ के नारे के तहत राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री करेगी. उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में गैर-बीजेपी सरकार के आने पर बड़ा ऐलान किया है। केसीआर ने की बड़ी […]
नई दिल्ली। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने बीते दिन यानी सोमवार को निजामाबाद से घोषणा की है कि टीआरएस ‘बीजेपी मुक्त भारत’ के नारे के तहत राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री करेगी. उन्होंने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में गैर-बीजेपी सरकार के आने पर बड़ा ऐलान किया है।
बता दें कि केसीआर ने कहा कि अगर साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में गैर-बीजेपी सरकार सत्ता में आती है तो देशभर के किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी.
वहीं, तेलांगाना सीएम केसीआर ने कहा कि, “टीआरएस पूरे देश में तेलंगाना विकास मॉडल को लागू करने के लिए राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री करेगी और टीआरएस लोगों के समर्थन से भारत का चेहरा बदल देगी. निजामाबाद एक समृद्ध शहर है और मैं घोषणा कर रहा हूं कि टीआरएस लोगों के हितों की रक्षा के लिए राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश करेगी. हम जल्द ही निजामाबाद में शुरू होने वाले राष्ट्रीय स्तर के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे, ताकि भाजपा का बोरिया बिस्तर समेटा जा सके.
सीएम राव ने बीते दिन यानी सोमवार को यहां 58 करोड़ रुपये की लागत से जिला कलेक्ट्रेट परिसर और टीआरएस जिला कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया था. जिसमें उन्होंने कृषि क्षेत्र को 1.45 लाख रुपये की मुफ्त बिजली मुहैया कराने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की असफलता पर सवाल उठाया. राव ने दावा किया कि मोदी और उनके मंत्रियों ने गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) की आड़ में 12 लाख करोड़ रुपये माफ किए. उन्होंने कहा कि, ‘आपने और आपके मंत्रियों ने एनपीए के जरिए कॉरपोरेट्स को 12 लाख करोड़ रुपये दिए हैं. आप किसानों को 1.45 करोड़ रुपये कैसे नहीं दे पा रहे हैं.