KCR Daughter Kavitha Arrested: पूर्व सीएम केसीआर की बेटी कविता को ईडी ने शराब घोटाले में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर की बेटी और एमएलसी के कविता को दिल्ली शराब घोटालें में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। के कविता को गिरफ्तार कर दिल्ली लाया जा रहा है। बता दें कि ईडी ने शुक्रवार (15 मार्च) को बीआरएस नेता के हैदराबाद स्थित घर पर छापा मारा था। जिसमें जांच एजेंसी ने कई सबूत इकट्ठे किए थे। अब के कविता को दिल्ली लाकर जांच एजेंसी विस्तार से पूछताछ करेगी।

AAP को रिश्वत देने के लगे आरोप

दरअसल, दिल्ली शराब घोटाले में ED ने के. कविता से पहले भी पूछताछ की थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब पिछली बार कविता ईडी के सामने पेश हुई थीं तो उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी और मामले के आरोपी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से हुआ था। जिनके साथ कथित तौर पर उनके करीबी संबंध हैं। ED के अनुसार, पिल्लई ने कविता और अन्य से जुड़े एक कथित शराब कार्टेल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व किया था, जिसने 2020-21 के लिए अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति के अंतर्गत मार्केट में एक बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए AAP को लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत भी दी थी।

केस में शामिल हैं कई बड़े नाम

वहीं ED की मानें तो ‘साउथ ग्रुप’ में सरत रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के पूर्व प्रवर्तक), मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (आंध्र प्रदेश में ओंगोल लोकसभा सीट से YSR कांग्रेस सांसद), उनके बेटे राघव मगुंटा, कविता और अन्य शामिल हैं। इसके अलावा ED ने पिल्लई के हिरासत कागजात में ये भी आरोप लगाया कि उन्होंने मामले में कविता के बेनामी निवेश का प्रतिनिधित्व किया था। यही नहीं इस मामले में के कविता से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) भी पूछताछ कर चुकी है। गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग का ED मामला CBI की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए दर्ज हुआ था।

Tags

Breaking NewsBRSdelhi liquor scaminkhabark kavitakavithaKCRKCR Daughter Kavitha ArrestKCR Daughter Kavitha Arrest: केसीआर की बेटी के कविता को ईडी ने किया गिरफ्तारके कविता
विज्ञापन