Advertisement

कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में कर रहे हैं राम कथा

प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। उनके मैनेजर ने गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में इस मामले की एफआईआर

Advertisement
कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी, सिंगापुर में कर रहे हैं राम कथा
  • September 8, 2024 10:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। उनके मैनेजर ने गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। मैनेजर ने पुलिस को बताया कि एक अज्ञात नंबर से कॉल आई, जिसमें डॉ. कुमार विश्वास को धमकियां दी गईं और अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 351 (4) के तहत मामला दर्ज किया है।

सिंगापुर में राम कथा

डॉ. कुमार विश्वास इस समय सिंगापुर में राम कथा कर रहे हैं। धमकी के बावजूद, उन्होंने अपने काम को जारी रखा है और इस विषय पर ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि धमकियां उनकी मेहनत और राम कथा को नहीं रोक सकतीं।

कॉल की जानकारी

मैनेजर प्रवीण पांडेय के अनुसार, 7 सितंबर को शाम 6:02 बजे उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉलर ने धमकियों के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे उनकी और डॉ. विश्वास की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हुई है।

पुलिस जांच शुरू

गाजियाबाद पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी कॉल के स्रोत का पता लगाने और धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए सक्रिय हैं। यह मामला चिंता का विषय बन गया है, और पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी।

 

ये भी पढ़ें:दिल्ली के क्लब में गुंडों की ताबड़तोड़ गुंडागर्दी, बाउंसरों को घुटनों पर बैठाया, फायरिंग का वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें:इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों और पुलिस के बीच मुठभेड़, फायरिंग में 7 की मौत, SSP की हालत गंभीर!

Advertisement