Katra: नव वर्ष के छह दिनों में ही मां वैष्णो के दरबार पहुंचे डेढ़ लाख भक्त, वीकेंड में बढ़ जाती है संख्या

नई दिल्लीः कोहरे और कड़ाके की ठंड के बीच हर दिन 20 से 25 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो के दरबार में हाजिरी लगाते नजर आ रहे हैं। हालांकि सप्ताहांत में दर्शन करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी भी देखने को मिल रही है। इस बीच श्रद्धालुओं के लिए हेलिकॉप्टर, बैटरी कार व रोपवे सेवा भी जारी है।

शनिवार को शाम सात बजे तक ऑनलाइन सहित 24 हजार 391 भक्त पंजीकरण करवा कर भवन की ओर प्रस्थान कर चुके थे। वहीं, नए साल के पहले छह दिनों में 1 लाख 65 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने के लिए गए।

ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं में उत्साह

धर्मनगरी में कड़ाके की ठंड के बाद बाद भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। पंजीकरण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 24579 के करीब भक्तों ने पंजीकरण करवा कर मां वैष्णो के दरबार में माथा टेका था। शनिवार को सप्ताहांत व रविवार को छुट्टी होने के चलते प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है

यह भी पढ़ें- http://School closed: दिल्ली सरकार ने देर रात वापस लिया छुट्टियां बढ़ाने का आदेश, आज होगा मामले पर निर्णय

Tags

"Katra newsinkhabarJammu Hindi Samacharjammu kashmir tourismJammu News in HindiLatest Jammu News in Hindivaishno devi mandir
विज्ञापन