तिरुवंतपुरम. कठुआ गैंगरेप कांड के खिलाफ पेंटिंग बनाने बनाकर विरोध प्रकट करने वाली पेंटिंग्स कलाकार के घर पर हमले की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दुर्गा के घर पत्थर फेंके गए. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने दुर्गा मलाठी के घर पर भी पथराव किया है. दुर्गा मलाठी का घर केरल के पालाकाड इलाके में है।. खबरों के मुताबिक गुरुवार (19 अप्रैल) की देर रात उनके घर पर कुछ लोगों ने पथराव किया उनके घर के सामने खड़ी जीप के शीशे तोड़ दिए.
बता दें कि दुर्गा ने कठुआ रेप केस मामले में दो आपत्तिजनक पेंटिंग बनाकर हिंदू देवी-देवताओं को इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया था. दुर्गा ने अपनी इन पेंटिंग्स को फेसबुक पर भी शेयर किया था, जिसके बाद लोगों ने दुर्गा को जमकर गालियां दी थी. महिला आर्टिस्ट के घर इस तरह से पथराव किये जाने से पुलिस भी घबरा गई है और उन्हें सुरक्षा दी जा रही है. साथ ही पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है. दुर्गा ने यह भी कहा है कि वह इस मामले पर मीडिया की खामोशी को लेकर चिंतित हैं. उन्होंने इस कार्टून पर माफी मांगने से भी साफ इनकार कर दिया है.
दुर्गा ने अपनी पेंटिंग में पुरुष के गुप्तांग को कई ढंग में चित्रित करके विरोध दर्शाया था. दुर्गा ने त्रिशूल को मानव लिंग की तरह दिखाया गया था, उसके ऊपर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के झंडे को दर्शाया गया था. बताया जा रहा है कि दुर्गा पहले भी इस तरह के कई कार्टून बना चुकी हैं. दुर्गा का आरोप है कि पत्थरबाजी के अलावा उन्हें कई बार धमकियां भी दी गई हैं. दुर्गा ने कहा कि मैं एक लोकतांत्रिक देश में रहती हूं और अगर मुझे न्याय नहीं मिलता तो मेरा मानना होगा कि लोकतंत्र एक बड़ा झूठ है.
रेप, रेप होता है इस पर राजनीति ना करें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कठुआ में बच्ची से गैंगरेप नहीं: दैनिक जागरण ने पहले खबर छापी, फिर हटाई, अब फिर से लगाई
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…