Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • kasautii zindagii kay 2, 21 june 2019 full Episode Written Update: वीना पर मोहिनी ने लगाया चोरी का आरोप

kasautii zindagii kay 2, 21 june 2019 full Episode Written Update: वीना पर मोहिनी ने लगाया चोरी का आरोप

kasautii zindagii kay 2, 21  june 2019 Full Episode Written Update: मोहिनी किसी भी हालत में प्रेरणा को उस घर की बहु नही बनने देना चाहती है. वो एक से बढ़कर एक चाल चल रही है ऐसे में क्या होगा उसका अगला दाव

Advertisement
Kasuti Zindagi Kay 2, 21  june 2019 Full Episode Written Update: mohini blame veena for thief her nic
  • June 21, 2019 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली -kasautii zindagii kay 2 full Episode Written Update:

8.कसौटी जिंदगी की 2 की शुरूआत में मोहिनी जोर जोर से रोने का नाटक करती है वो नीचे आती है और सब को बताती है कि उसका खानदानी हार खो गया है. अनुपम उसे सीसीटीवी कैमरा देखने को कहता है  जहां उन लोगो को प्रेरणा की मां वीना जाती दिखाई देती है. मोहिनी उन लोगो के सामने नाटक करती है कि उसे वीना पर शक नही है. वो अनुपम को कहती है कि जब वो वॉशरूम गई थी तब उसने वीना को गहने अंदर रखने दिये थे हो सकता है वो कहीं रख कर भूल गई होगी. 

8.5 प्रेरणा अपने कमरे में सो रही होती है कि शिवानी आकर उसे अनुराग के नाम से चिढ़ाती है जिससे दोनो बहनों के बीच लड़ाई हो जाती है. तभी वहां वीना आ जाती है और दोनो को कहती है कि वो लोग तैयार हो जाए. प्लान के मुताबिक मोहिनी अनुपम और निवेदिता को लेकर कमरे में जाती है और शो करती है कि वीना ने उसके मंहगा हार लेकर छोटा हार रख गई है. वो बेहोश होने का नाटक करती है. दोनो पानी लेने और अनुराग के बुलाने बाहर जाते हैं कि मोहिनी अपने असली रूप में आ जाती है. वो अपने झूठे आंसू पोछती है और सोचती है कि कैसे उसने वीना को फोन के बहाने उलझा कर हार बदल दिया था. 

Kumkum Bhagya 20 June 2019 Full Episode Written Update: क्या प्रज्ञा और प्राची को बचा पाएगा अभि

8.10 अनुराग प्रेरणा को फोन करता है और उससे प्यार भरी बाते करता है. प्रेरणा भी अनुराग को शिवानी की शरारत बताती है. वो दोनो एक दूसरे पर खोये रहते है कि तभी वहां निवेदिता आ जाती है और अनुराग को बताती है कि मोहिनी का हार खो गया है जिससे वो परेशान है और बेहोश हो रही है. प्रेरणा शिवानी को देखती है कि वो उन लोगो की बात सुन रही होती है जिसके बाद वो उसे फिर से डांट कर भगा देती है.

8.15 अनुराग मोहिनी के पास आता है जहां मोहिनी उसे सीधे तौर पर वीना पर इल्जाम लगाती है की वीना ने हार चुरा लिया है. लेकिन अनुराग मोहिनी को कहता है कि वीना को वो अच्छे से जानता है उन्हे पैसों से कुछ लेना देना नही है. वो कहता है कि वो घर के लोग उसूलों पर चलते हैं. वीना पर वो कहता है कि वो कभी एसा नही कर सकती है. मोहिनी को ये सुनकर गुस्सा आ जाता है. 

Yeh rishta kya kehlata hai, 20 june  2019 Full Episode Written Updates: कायरव और कार्तिक को दूर कर रही नायरा को क्या नही है पता

8.20 मोहिनी अनुराग को कहती है कि वो अभी उस घर का दमाद बना भी नही है और अपनी मां को झुठला रहा है. वो कहती है कि उसे अनुराग से बात नही करनी है लेकिन निवेदिता उसे समझाती है कि वो गलत समझ रही है. 

8.25 मोहिनी अनुराग से कहती है कि वीना के पास उन लोगो को देने के लिये कुछ नही है सिर्फ बेटी के. मोहिनी अनुराग से कहती है कि उसने वीना को कैसे अच्छा समान गिफ्ट में दिया सबने तारिफ की लेकिन बीना के गिफ्ट को देखकर सभी ने मुंह बना लिया था. अनुराग मोहिनी को ऐसे गेस्ट से दूर रहने के लिये कहता है.

Kasuti Zindagi Kay 2, 19 june 2019 full Episode Written Update: प्रेरणा अनुराग की शादी तोड़ने के लिये मोहिनी ने चली ये चाल

8.30 मिस्टर बजाज कमरे में बैठे होता है तो अचानक उसे फाइल उड़ जाती है वो फाइल देखता है तो वो  अनुराग की फाइल होती है जिसमें उसकी वो फोटो गायब होती है जो बजाज ने जलाई होती है वो अपने गार्डस को बुला कर डांटता है कि अनुराग कैसे अंदर आया और गार्डस को भगा देता है. वो कहता है कि अब अनुराग पता लगा लेगा की उसकी लड़ाई सिर्फ प्रोफेशनल ही नही बल्कि पर्सनल भी है.  

https://www.youtube.com/watch?v=g907fwXj-eA

&nbsp

Tags

Advertisement