श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों द्वारा किए जा रहे जुल्म कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में आतंकियों ने शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी. वहीं हमले में उसका भाई घायल हो गया. कश्मीरी पंडितों पर लगातार […]
श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर आतंकियों द्वारा किए जा रहे जुल्म कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामले में आतंकियों ने शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी. वहीं हमले में उसका भाई घायल हो गया. कश्मीरी पंडितों पर लगातार हो रहे हमलों से लोगों में खूब आक्रोश है. इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है. वहीं सुनील का भाई पिंटू कुमार हमले में घायल हो गया है.
कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (केपीएसएस) ने आतंकवादियों द्वारा की जा रही कश्मीरी पंडित समुदाय के लोगों की हत्या के मद्देनजर मंगलवार को समुदाय के लोगों से घाटी छोड़ने की अपील की है, केपीएसएस के प्रमुख संजय टिक्कू ने कहा, ‘कश्मीर में कश्मीरी पंडित पर आतंकवादियों ने एक और हमला किया है, इन हमलों के जरिए आतंकवादियों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे कश्मीर घाटी के सभी कश्मीरी पंडितों की हत्या कर देंगे.’
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई राजनेताओं ने मंगलवार को शोपियां जिले में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या किए जाने की निंदा की है, इस संबंध में सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘शोपियां जिले में नागरिकों पर किए गए घिनौने हमले की खबर से बेहद दुखी हूं, इस हमले की सभी को कड़ी निंदा करनी चाहिए, हत्या करने वाले आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.’
वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘दक्षिण कश्मीर से आज बेहद दुखद खबर मिली है, एक हादसे और एक आतंकवादी हमले में कई लोग घायल हुए हैं, मैं शोपियां जिले में आतंकवादी हमले की निंदा करता हूं, जिसमें सुनील कुमार की मौत हो गई और पिंटू कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाए हैं.’
जम्मू कश्मीर में बड़ा हादसा: ITBP जवानों से भरी बस पलटी, 6 सुरक्षाकर्मी शहीद