Kashmiri Girls Lock in Dehradun Hostel: देहरादून में एक गर्ल्स हॉस्टल में 20 कश्मीरी छात्राओं ने खुद को बंद कर लिया है. उन्होंने हाल ही में कश्मीरी छात्रों पर हुए हमले के कारण डर से खुद को बंद कर लिया है. उनके हॉस्टल को भीड़ ने घेर लिया था. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भीड़ ने शुक्रवार को कुछ कश्मीरी छात्रों को पीटा भी था.
देहरादून. पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देश में स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. एक ओर सरकार हमले में शामिल आतंकियों और लोगों को सबक सिखाने की कोशिश कर रही है लेकिन दूसरी ओर देशभर के लोगों में आक्रोश है. लोग गुस्से में हैं और इस कारण कथित तौर पर मामले को अपने तरीके से निपटाने की कोशिश भी कर रहे हैं. गुस्साए लोगों ने शुक्रवार को देहरादून में 12 कश्मीरी छात्रों को पीट दिया. इसी के बाद राज्य में रह रहे कश्मीरी छात्रों में डर का माहौल है.
राज्य के लगभग सभी कश्मीरी छात्रों का कहना है कि भीड़ उन्हें भी पीट सकती है. इस डर से शनिवार को देहरादून के ही एख गर्ल्स हॉस्टल में 20 कश्मीरी छात्राओं ने खुद को बंद कर लिया. हॉस्टल भीड़ ने घेर लिया था. डरी छात्राओं ने खुद को हॉस्टल में बंद किया. उनका कहना था कि हॉस्टल घेर के खड़े दक्षिणपंथी समूहों ने कश्मीरियों को देशद्रोही कहा और सभी कश्मीरी छात्रों को 24 घंटे के भीतर शहर छोड़ने के लिए कहा है. वहीं कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किए हैं.
J&K #Police has established a #helpline for the #assistance of #Students/#generalpublic who are presently staying outside J&K in case they find any difficulty. You can call us for any kind of assistance on 0194-2451515. @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) February 16, 2019
गृह मंत्रालय का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद जम्मू और कश्मीर के छात्रों को डराया जा रहा है. उनकी सुरक्षा का ख्याल राज्य की सरकार रखे. वहीं कश्मीर पुलिस ने भी देशभर में रह रहे कश्मीरियों के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी किया है. कश्मीर पुलिस का कहना है कि देश में कहीं भी रह रहे कश्मीरी किसी भी परेशानी की सुविधा के लिए 0194-2451515 पर कॉल कर सकते हैं.
Pulwama Terror Attack: क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया ने हटाई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर