बेंगलुरू. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में दो कश्मीरी भाइयों को पीटने का मामला सामने आया है. 10 लोगों ने दो भाइयों को सिर्फ इस लिए पीटा क्योंकि उन्हें कन्नड़ भाषा नहीं आती थी. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 24 लिसान वर्षीय होटल मैनेजमेंट का छात्र है. लिसान अपने भाई के साथ नागाशेट्टीहाली में रहता है. वह पांच साल से बेंगलुरू में रह रहा है. पीड़ित सोमवार रात डिनर के बाद कार से घर जा रहे थे. संजयनगर में फोन पर कोई कॉल रिसीव करने के उद्देश्य से उन्होंने NTI बस स्टेंड के पास कार रोकी. तभी दो बाइक पर सवार चार लोग उनके पास पहुंचे. उन्होंने दोनों भाइयों से कन्नड भाषा में कुछ पूछा. इस पर दोनों भाइयों ने जवाब दिया कि वे कन्नड़ भाषा नहीं समझते और न ही बोल सकते हैं. इस पर युवक गुस्सा हो गए और दोनों भाइयों पर कन्नड बोलने का दवाब बनाने लगे.
आरोपी लोगों ने छात्रों को घेरकर हिदायत दी कि जब वे कन्नड भाषा में कुछ बोलेंगे तभी उनको यहां से जाने दिया जाएगा. इस पर छात्र परेशान हो गए और खुद को नॉर्थ इंडिया का बताकर युवकों से पीछा छुड़ाने की कोशिश की. छात्रों ने कहा कि नॉर्थ हम लोग इंडिया के इसीलिए कन्नड भाषा नहीं जानते. इस पर आरोपी युवक और भड़क गए व चिल्लाकर आस पास से और लोगों को इकट्ठा कर लिया. लोगों ने छात्रों की कार को घेर लिया और उसपर पत्थर फेंकने लगे. इसपर लिसान के भाई ने पुलिस को 100 नंबर पर जानकारी दी. कुछ देर में ही पुलिस वहां पहुंच गई तब छात्रों ने राहत की सांस ली. पुलिस को देखते ही वे लोग छात्रों को छोड़कर भाग खड़े हुए. पुलिस लिसान को केजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए ले गई. लिसान के शरीर से खून बह रहा था इसलिए उसे उपचार के लिए ले जाया गया.
अपने साथ हुई घटना की जानकारी देते हुए लिसान अहमद ने बेंगलुरू मिरर को बताया ‘यह बहुत डरावना अनुभव था. लोग हमें चारों तरफ से घेरकर कन्नड बोलने के लिए दवाब बना रहे थे. हमने कन्नड न जानने की बात कही लेकिन वे हमें प्रताड़ित करते रहे. उन लोगों ने हमारी कार को भी पत्थर मारकर तोड़ दिया. मेरे भाई ने पुलिस को 100 नंबर पर सूचित किया. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और हमें बचाया. पुलिस को देखकर वे लोग भाग गए.’
डीसीपी चेतन सिंह राठौर ने बताया कि पुलिस ने छात्रों के साथ अभद्रता करने वालों में से दो लोगों हरीश और महेश को पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ितों से इन दोनों की पहचान भी करा ली गई है. महेश फैशन डिजायनर है वहीं हरीश पेशे से ड्राइवर है. NTI बस स्टेंड पर लगे सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है. बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. संजयनगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR No- 335/2017 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
गुरुग्राम में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 14 महिलाओं समेत 16 गिरफ्तार
महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण 29 नवंबर को हो सकता है. सीएम को…
शशि के भाई रवि रुइया, जिनके साथ उन्होंने एस्सार समूह की स्थापना की थी, और…
आज उत्पन्ना एकादशी का पर्व है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल…
दीपक चाहर और एमएस धोनी को कई बार मैदान पर मस्ती करते हुए देखा गया…
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन को लेकर कहा कि देश के…
पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने अपनी आत्मकथा में 26 नवंबर 2008 को मुंबई…