September 20, 2024
  • होम
  • Kashmir Snowfall: बर्फबारी ने लौटाई कश्मीर की रौनक, पर्यटकों के चेहरे खिले

Kashmir Snowfall: बर्फबारी ने लौटाई कश्मीर की रौनक, पर्यटकों के चेहरे खिले

  • WRITTEN BY: Tuba Khan
  • LAST UPDATED : February 2, 2024, 10:15 am IST

नई दिल्लीः कश्मीर घाटी में बर्फबारी ने एक बार फिर पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना काम कर दिया है। वहीं, कश्मीर घूमने आए पर्यटक भी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. बता दें की पिछले कुछ महीने से यहां बर्फबारी नहीं हो रही थी जिस कारण से पर्यटक अपनी बुकिंग कैंसल कर रहे थे. इस कारण से यहां पर्यटन सुस्त पड़ता भी दिखाई दिया था। लेकिन अब फिर पर्यटक बर्फबारी का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं.

 वापस लौटने लगे पर्यटक

गुलमर्ग जैसे इलाकों में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचते थे लेकिन बर्फबारी की कमी की वजह से यहां पर्यटन पर असर पड़ा था। वहीं 40 दिन के चिल्लाई-कलां की अवधि समाप्त होते ही बर्फबारी होना शुरू हो गई है। बता दें गुलमर्ग और सोनमर्ग में हर उम्र के लोग बर्फबारी का आनंद लेते दिख रहे हैं। गुलमर्ग घूमने आईं कोलकाता की अनिंदा ने कहा कि हमने 23 जनवरी के लिए टिकट बुक किया था, लेकिन मौसम के पूर्वानुमान के कारण बुकिंग रद्द करनी पड़ी। हम 25 जनवरी को यहां पहुंचे और बर्फबारी देखने का सौभाग्य मिला।

उत्तराखंड में लंबे इंतजार के बाद हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में लंबे समय के इंतजार के बाद पहाड़ी इलाके बर्फबारी से सफेद हो गए। उत्तरकाशी के गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारकांठा, हर्षिल व देहरादून के चकराता समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई तो पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। फरवरी के पहले हफ्ते में भी कई बार बारिश-बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान 2,500-3,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में एक से डेढ़ फुट तक की बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है बारिश और बर्फबारी से तापमान पर कुछ अधिक असर देखने को नहीं मिलेगा, जबकि मैदान से लेकर पहाड़ तक लोगों को सूखी ठंड से राहत होगी।

प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

इस बीच, प्रशासन ने सोनमर्ग और गुलमर्ग की यात्रा करने वाले पर्यटकों और निवासियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। फिसलने के जोखिम के कारण, केवल चार-पहिया ड्राइव और नॉन-स्लिप व्हील चेन वाले वाहनों को चलाने की अनुमति है।

मौसम विभाग ने कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बर्फबारी का अनुमान जताया है। इस बीच, कुपवाड़ा, बांदीपोरा, बारामूला, गांदरबल, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिलों में अगले दो दिनों में भारी बर्फबारी हो सकती है।

यह भी पढ़ें- http://CBSE Board: सीबीएसई का बड़ा एलान, 10वीं कक्षा में होंगे 5 के बजाय 10 पेपर, 12 वीं में भी 6 विषयों में होना होगा पास

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन