Kashmir: कश्मीर में 24 घंट के अंदर दूसरा आतंकी हमला, श्रमिक को बनाया निशाना

नई दिल्लीः कश्मीर में आतंकियों ने 24 घंटे के अंदर दूसरा आतंकी हमले को अंजाम दिया है। सोमवार यानी 30 अक्टूबर को दक्षीण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने प्रवासी श्रमिक को गोलियों से निशाना बनाया। इससे श्रमिक की जान चली गई। इससे पहले रविवार दोपहर में श्रीनगर में पुलिस इंस्पेक्टर को आतंकी ने गोलियां मारी थी। हालांकि अभी पुलिस अधिकारी का इलाज अस्पताल में जारी में है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सोमवार को आतंकियों ने श्रमिक को बनाया निशाना

रविवार यानी 29 अक्टूबर को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में रविवार की शाम एक आतंकी ने क्रिकेट खेल रहे एक पुलिस इंस्पेक्टर को काफी करीब से निशाना बनाते हुए एक के बाद एक, तीन गोलियां मार दीं। हमले में पुलिस इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें सौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। उनकी पहचान मसरूर अहमद वानी के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि हमले में पिस्तौल का इस्तेमाल किया गया है।

एलजी ने कि हमले की निंदा

जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस कायरतापूर्ण कार्रवाई की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि आतंकियों तथा उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मनोज सिन्हा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सभी लोग इंस्पेक्टर क परिवार वालों के साथ है। वहीं डीजीपी दिलबाग सिंह ने भी घटना की निंदा की। उधर टीआरएफ ने रविवार को नोटिस जारी कर दोपहर श्रीनगर के ईदगाह इलाके में एसएचओ कार्गो पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।

Tags

inkhabarkashmir target killingkashmir terroristLatest Srinagar News in HindipulwamaPulwama attackpulwama terror attackSrinagar attackSrinagar HindiSrinagar News in Hindi
विज्ञापन