Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kashmir: कश्मीर में 3 दिन में 3 कत्लें, आतंकियों ने हेड कांस्टेबल को मारी गोली

Kashmir: कश्मीर में 3 दिन में 3 कत्लें, आतंकियों ने हेड कांस्टेबल को मारी गोली

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) में फिर एक टेरर किलिंग को अंजाम दिया गया। मंगलवार को बारामूला जिले में आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्‍मद डार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मोहम्‍मद डार अपने घर के पास थे, जिस वक्त […]

Advertisement
Kashmir: कश्मीर में 3 दिन में 3 कत्लें, आतंकियों ने हेड कांस्टेबल को मारी गोली
  • October 31, 2023 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर(Jammu and Kashmir) में फिर एक टेरर किलिंग को अंजाम दिया गया। मंगलवार को बारामूला जिले में आतंकवादियों ने पुलिस पर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में पुलिस के एक हेड कांस्टेबल गुलाम मोहम्‍मद डार की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मोहम्‍मद डार अपने घर के पास थे, जिस वक्त आतंकियों ने उनपर गोली चलाई। बता दें कि पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को खाली करा कर आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

इलाज के दौरान हुई मौत

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही घायल हेड कांस्टेबल को एसडीएच तमांग अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कश्मीर पुलिस ने शहीद हेड कांस्‍टेबल डार को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि इस मुश्किल समय में हम मोहम्मद डार के परिवार के साथ हैं।

यह भी पढ़ें: ED: 538 करोड़ धोखाधड़ी मामले गोयल के खिलाफ आरोप पत्र दायर, ईडी ने की कार्रवाई

तीन दिन में हुईं तीन कत्लें

बता दें कि कश्मीर(Jammu and Kashmir) में पिछले तीन दिनों में हुआ यह तीसरा आतंकवादी हमला था। इसके पहले रविवार को श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी को गोली मार दिया था। पुलिस अधिकारी इसमें गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद सोमवार को पुलवामा में यूपी के एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Advertisement